भीलवाड़ा: श्री महेश सेवा फाउंडेशन भीलवाड़ा द्वारा प्रयागराज महाकुंभ की धार्मिक यात्रा में महिलाएं पुरुषों सहित 56 सदस्यों का जत्था आज रवाना हुआ जो सात दिवसीय यात्रा कर 5 फरवरी को भीलवाड़ा लौटेगा फाउंडेशन के अध्यक्ष दिनेश काबरा के नेतृत्व में कुंभ  यात्रा हेतु 2/2 स्लीपर बस से आज मंत्रोचार के बीच रवानगी कि गई।

मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला मंत्री रमेश राठी, सुरेश कचोलिया, प्रदेश कार्यालय मंत्री देवेंद्र सोमानी, कृष्ण गोपाल जागेटिया, नगर माहेश्वरी सभा सरक्षक केदार जागेटिया, अतुल राठी, प्रमोद  डाड, गोपाल नाराणीवाल, शुभम  झवर, कैलाश आगाल, ब्रजमोहन सोमानी, लोकेश आग़ाल, आशीष  झवर आदि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विशेष धार्मिक यात्रा बस द्वारा कोटा होते हुए बागेश्वर धाम ,चित्रकूट, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, मथुरा ,वृंदावन होते हुए वापस 5 फरवरी को भीलवाड़ा पहुंचेंगे।