ब्यावर- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के स्टेट चीफ कमीश्नर निरंजन आर्य ने कहा कि स्काउटर गाइडर ईमानदारी से अपने अपने कर्तव्यों का पालन विद्यालयो में करे तो स्काउट गाइड संगठन  की तस्वीर बदल सकती हैं। एक सच्चा गुरु वह होता है जो अपने शिष्य को अपने से बेहतर बनाने का प्रयास करता है। श्री आर्य शनिवार को श्री वर्दमान कन्या महाविद्यालय ब्यावर जिले के प्रथम जिला अधिवेशन में बोल रहे थे।

श्री आर्य ने कहा कि ब्यावर नये जिलो के गठन में, ऐसा पहला जिला है जहाँ स्काउट‌ गाइड का जिला अधिवेशन आयोजित हुआ। उन्होने कहा कि ब्यावर से मेरा व्यक्तिगत लग‌ाव है क्योंकि मैने इस शहर मे अध्ययन किया ओर डा-रमेश लोढ़ा जैसे मेरे गुरु ने मेरे जीवन को ऐसा तराशा कि आज जो कुछ आपके समक्ष है। स्टेट चीफ कमीशनर ने की श्री वर्दमान कन्या महाविद्यालय ब्यावर में रेन्जर टीम शुरू करने पर राजकुमारी कुमावत  और रमेश लोढ़ा को बधाई दी। श्री आर्य का मानना है कि स्काउटिंग का आवासीय विद्यालय ब्यावर में शुरू करने की उनकी इच्छा है इस दिशा मे प्रयास किया जायेगा।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए श्री वर्दमान शिक्षण समिति के मंत्री डा. नरेन्द्र पारख ने कहा कि स्काउट‌ गाइड एक अन्तर्राष्ट्रीय संगठन है मुझे खुशी है कि विमूल चौहान के प्रयास से हमारे महाविद्यालय में भी इस गतिविधि की शुरुआत हुई। सहायक स्टेट कमीश्नर विमल चौहान ने चौहान ने कहा कि ब्यावर स्काउट गाइड का गौरवशाली  इतिहास रहा है।  उन्हें स्काउटिंग विरासत  मिली है।श्री आर्य के निर्देश पर उन्होंने 4 नीजी विद्यालय व दो महाविद्यालय मे स्काउटिंग शुरू करवाई का गठन शुरु इसी सत्र में होने की जानकारी दी। सहायक राज्य संगठन आयुक्त विनोद दत्त जोशी ने प्रथम जिला अधिवेशन के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की उन्होंने संगठन के बारे विस्तार से चर्चा करते हुए भविष्य में आयोजित शिविरों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर जिला संगठन आयुक्त अजमेर नरेन्द्र खोरवाल ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। 

ऐतिहा‌सिक वार्षिक अधिवेशन के सफल आयोजन के लिए संयोजक मोहन सिंह चौहान का मुख्य अतिथि ने श्री आर्य ने साफा व माला पहनाकर सम्मानित किया। प्रथम जिला अधिवेशन में जिले के 176 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । कार्यक्रम मे श्री वर्दमान कन्या महाविद्यालय की व्याख्याता राजकुमारी के नेतृत्व में 15 बालिकाओ को श्री जोशी ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई। समारोह में विशिष्ट अतिथि कविता मौर्य मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जवाजा,गोपाल सिंह मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बदनोर, दुर्गाराम  दैय्या मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जैतारण, जिला परिवहन अधिकारी ब्यावर भागचन्द नवाल, प्रधानाचार्य दिनेश आर्य,भीकम चन्द परिहार,राजेंद्र प्रसाद, पदमा मैडम और समारोह में ब्यावर,मसूदा, जैतारण, जवाजा, बदनौर, विजयनगर और आनन्द पुर कालू सहित अन्य स्थानीय संघों के सचिव ने भाग लिया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने के लिए स्काउटर सुरेश फुलवारी, ताराचन्द जांगिड़, मोहन सिंह चौहान, सुरेश फुलवारी, बलराजसिंह राठौड़ ,मुरली मनोहर जाटव, विजय श्री ,पूजा शर्मा, महेन्द्र कुमार नरवाल, गजानंद सेन, मधुमति, राजकुमारी कुमावत आदि को सम्मानित किया गया। श्री वर्दमान कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य लोढ़ा ने सभी का आभार व्यक्त किया। समारोह के पश्चात श्री आर्य ने महाविद्यालय का  अवलोकन कर महाविद्यालय की व्यवस्थाओ पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा डा. पारख का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन मोहन सिंह चौहान और राजकुमारी कुमावत ने किया।