जिला कलक्टर की अध्यक्षता में विभिन्न विकास कार्यो को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित
भीलवाड़ा, 08 मार्च । जिला कलक्टर श्री जसमीत सिंह संधु की अध्यक्षता में शनिवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विकास कार्यो को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों की आयोजित हुई। इस दौरान जिला कलक्टर ने विभिन्न योजनाओं के तहत किये जा रहे कार्यो के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। इसमें विधानसभा क्षेत्रवार विकास कार्यों के लिए डीएमएफटी द्वारा जारी किए गए फंड से संबंधित विकास कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई।
जिला कलेक्टर श्री संधु ने बैठक में सभी विभागों से संबंधित आवश्यक प्रकृति के लंबित विकास कार्यों के संबंध में विस्तृत चर्चा की। बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि वे स्वीकृत किए गए कार्यों को समयानुसार पूर्ण कराएं व युसी एवं सीसी को समय पर भिजवाने के निर्देश दिए, अन्यथा संबंधित विभागीय अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
इस बैठक का उद्देश्य डीएमएफटी के अंतर्गत चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करना और लंबित कार्यों को शीघ्रता से पूरा करने के लिए आवश्यक निर्देश देना था।
जिला कलेक्टर ने डीएमएफटी मद में कुल प्राप्त राशि, कुल व्यय राशि, शेष राशि, स्वीकृति कार्यों पर विभागवार व्यय राशि, स्वीकृत कार्य, पूर्ण कार्य, लंबित कार्य आदि की विस्तार से समीक्षा की।
बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। जिला कलक्टर ने प्रत्येक विभाग द्वारा किए गए कार्यों की गहन समीक्षा की और उन कार्यों में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इस दौरान एडीएम सिटी प्रतिभा, यूआईटी सचिव ललित गोयल सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
---000---