65वे केंद्रीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित
राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद द्वारा प्रतिवर्ष लगाए जाने वाले निशुल्क केंद्रीय आवासीय प्रशिक्षण शिविरों की संभावित तिथियों की घोषणा एवं शिविरों हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। जिला खेल अधिकारी हेमेंद्र सिंह राणावत में बताया कि प्रतिवर्ष मई एवं जून माह में माउंट आबू एवं जयपुर में इन शिविरों का आयोजन किया जाता है। माउंट आबू पर 21 मई से 10 जून तक शिविर लगाए जाने प्रस्तावित है जो हैंडबॉल, वालीबाल, बास्केटबाल, बॉक्सिंग, एथलेटिक्स एवं तीरंदाजी में बालक एवं बालिका दोनों वर्गों में लगाए जाएंगे। इसी प्रकार जयपुर में 19 मई से 8 जून तक शिविर लगाए जाने प्रस्तावित है जो फुटबॉल, क्रिकेट, जिमनास्टिक, जूडो, हॉकी, कुश्ती, कबड्डी, भारोत्तोलन, खोखो, साइक्लिंग,बैडमिंटन, टेबल टेनिस, वुशु एवं तैराकी खेल में बालक एवं बालिका दोनों वर्गों में लगाए जाएंगे। शिविरों में भाग लेने हेतु दिनांक 31 मई 2025 को खिलाड़ियों की न्यूनतम आयु 14 वर्ष एवं अधिकतम आयु 17 वर्ष होना आवश्यक है। इन आवासीय प्रशिक्षण शिविरों में आवास, भोजन, प्रशिक्षण खेल मैदान इत्यादि सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी।
प्रशिक्षण शिविरों हेतु आवेदन पत्र स्थानीय कार्यालय सुखाड़िया स्पोर्ट्स कांप्लेक्स चित्तौड़ रोड से अथवा राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की वेबसाइट www.rssc.in से डाउनलोड किये जा सकते है। जयपुर कार्यालय में आवेदन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल रखी गई है।