आपातकाल के दौरान लोकतंत्र की रक्षा हेतु जेल गए सेनानियों को मिले सम्मान: विधायक कोठारी
भीलवाड़ा। सर्वप्रथम शहर विधायक अशोक कोठारी ने मेवाड़ में क्रांति का बिगुल बजाने वाले भीलवाड़ा जिले के बारहठ परिवार के ठाकुर केसरी सिंह बारहठ उनके पुत्र प्रताप सिंह बारहठ और उनके भाई जोरावर सिंह बारहठ को नमन किया। जिन्होंने आजादी के लिए अपने प्राण ही नहीं अपितु अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया था। साथ ही कोठारी ने इमरजेंसी के दौरान सरकार द्वारा दी गई यातनाएं, मीडिया और प्रेस पर रोक और पत्रकारों के साथ हुए अत्याचार को पुनः याद किया और सरकार को यह विधेयक लाने के लिए आभार धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि अब कोई भी सरकार लोकतंत्र के सेनानियों की पेंशन और मेडिकल सुविधाएं नहीं रोक सकेगी और साथ ही सरकार को कुछ सुझाव देते हुए कहा कि सरकार इस बिल में कुछ संशोधन कर लोकतंत्र के सेनानियों को और ज्यादा सुविधाएं प्रदान कर सकती है।