भीलवाड़ा। शहर विधायक अशोक कुमार कोठारी ने राजस्थान विधानसभा प्रक्रिया तथा कार्य निष्पादन संबंधी नियम 131 के अंतर्गत ध्यान आकर्षण करते हुए भीलवाड़ा में निर्माणाधीन जोधड़ास हाई लेवल ब्रिज, कोठारी नदी पोरवाल हॉस्पिटल ब्रिज, सांगानेर हाई लेवल ब्रिज, जोधड़ास आरओबी के बारे में मांग रखी। विधायक कोठारी ने कहा कि गत सरकार द्वारा भीलवाड़ा में चार ब्रिजों के निर्माण हेतु आदेश दिया गया और वर्तमान में अवधि निकलने के तीन से चार वर्ष बाद भी कार्य पूर्ण नहीं होने से शहर की जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
प्रथम ब्रिज जोधडास हाई लेवल ब्रिज इसका निर्माण वर्ष 2020 में प्रारंभ हुआ जिसको पूर्ण 2021 में करना था, इसकी लागत 34 करोड़ रुपए आई थी, ब्रिज का करीब सम्पूर्ण भुगतान हो चुका है, दूसरा ब्रिज जोधडास आरओबी डेढ़ किलोमीटर लंबा है, यह आरओबी निर्माण अवधि के करीब 3.5 साल बाद भी पूर्ण नही हो पाया, इसका निर्माण वर्ष जनवरी 2020 में प्रारंभ हुआ जिसको पूर्ण नवंबर 2021 में करना था, यह ब्रिज भी ठेकेदार के कारण अटका हुआ है, निर्माण अवधि निकलने के बाद करीब 22 बार नोटिस दिया गया, ब्रिज की लागत करीब 52.34 करोड़ थी, 50% लगभग कार्य बाकी है। तीसरा ब्रिज केशव पोरवाल के निकट कोठारी नदी पर ब्रिज का कार्य वर्ष अक्टूबर 2018 में प्रारंभ हुआ, जिसको पूर्ण नवंबर 2019 में करना था, इस ब्रिज की लागत करीब 13.8 करोड़ रुपए थी, यह ब्रिज लोड टेस्ट में फेल हो गया, ब्रिज के सम्पूर्ण बिल का भुगतान हो चुका है। चौथा ब्रिज सांगानेर स्थित हाई लेवल ब्रिज 950 मीटर लंबा, इस ब्रिज का निर्माण आदेश अप्रैल 2022 में दिया गया और इस ब्रिज के निर्माण कार्य को फरवरी 2024 में पूर्ण करना था, लेकिन आज दिनांक तक यह ब्रिज पूरा नहीं बन पाया है, इस ब्रिज की लागत 31.65 करोड़ रुपए है।

विधायक कोठारी ने सदन में चारो ब्रिजों की पुरजोर तरीके से मांग रखकर सरकार से निवेदन किया कि शीघ्र उक्त चारो ब्रिजों का निर्माण कार्य पूरा करवाएं, जिससे कि भीलवाड़ा की जनता को आवागमन में आ रहे परेशानियों से निजात मिल सके। वही माननीय मंत्री ने विधायक कोठारी द्वारा लगाए गए ध्यान आकर्षण प्रस्ताव पर कहा कि गत सरकार द्वारा नियमों को ताक में रखकर ब्रिज का निर्माण करवाया गया, समयावधि पूर्ण होने के बाद भी ब्रिजों का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो पाया, इसकी वह संबंधित जिला कलेक्टर से जांच करवाकर दोषी अधिकारियों के विरुद्ध जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए तथा विधायक को यह भी आश्वासन दिया कि जल्द सभी ब्रिजों का निर्माण कार्य पूर्ण करवाकर भीलवाड़ा की जनता को राहत प्रदान करेंगे।