राजस्थान दिवस सप्ताह 25 से 31 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन
भीलवाड़ा, 24 मार्च। राजस्थान दिवस सप्ताह के अवसर पर जिले में 25 मार्च से 31 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रमों एवं उत्सव का आयोजन किया जायेगा।
जिला कलक्टर श्री जसमीत सिंह संधू ने बताया कि 25 मार्च को टाउन हॉल में प्रातः 11ः 30 बजे से दोपहर 1ः30 बजे तक महिला सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। 26 मार्च को टाउन हॉल में प्रातः 11ः30 बजे से दोपहर 1ः30 बजे तक सुशासन समारोह, 27 मार्च को टाउन हॉल में प्रातः 11ः30 बजे से दोपहर 1ः15 बजे तक गरीब एवं अन्योदय समारोह/कार्यक्रम, 28 मार्च को टाउन हॉल में प्रातः 11 बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक किसान सम्मेलन एवं एफ.पी.ओ. कार्यक्रम, 29 मार्च को टाउन हॉल में प्रातः 11 बजे से दोपहर 1ः30 बजे तक युवा एवं रोजगार कार्यक्रम, 30 मार्च को सायं टाउन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा। 31 मार्च को प्रातः 11ः 30 बजे से दोपहर 1ः30 बजे तक निवेश उत्सव कार्यक्रम टाउन हॉल में आयोजित होगा।
जिला कलक्टर ने आदेश के तहत जिले में 25 मार्च से 31 मार्च तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए मुख्यकार्यकारी अधिकारी जिला परिषद को नोडल अधिकारी तथा आयुक्त नगर निगम एवं सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने राजस्थान दिवस के समस्त कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।