राज्य की समस्त ओडीओपी विनिर्माता इकाइयों का ऑनलाईन पंजीकरण आरंभ
भीलवाडा 26 मार्च। एक जिला एक उत्पाद से संबंधित विनिर्माता इकाइयों का ऑनलाईन पंजीकरण तथा‘‘ राजस्थान एक जिला एक उत्पाद नीति-2024’’ के लाभ दिये जाने के उद्देश्य से बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान-2024 के तहत भारत सरकार के निर्देशानुसार राज्य की समस्त ओडीओपी विनिर्माता इकाइयों का ऑनलाईन पंजीकरण किया जाना अपेक्षित है। इस क्रम में सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा ओडीओपी पंजीकरण की प्रक्रिया हेतु एक आवेदन पत्र एसएसओ पोर्टल पर ODOP एप ऑनलाईन कर दिया गया है।जिसका पेज टाइटल https://swcs.rajasthan.gov.in/ODOP/OneDistOneProduct/ Dashboard है।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के संयुक्त आयुक्त एवं महाप्रबंधक के.के.मीना ने बताया कि एक जिला एक उत्पाद से संबंधित इकाइयों को प्रोत्साहित किये जाने हेतु प्रारंभ की गई ‘‘ राजस्थान एक जिला एक उत्पाद नीति-2024’’ में देय समस्त लाभ भी इसी पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन दिये जाने प्रस्तावित है। इस हेतु पोर्टल पर विभिन्न योजनाओं के एप्लीकेशन्स विकसित किया जाना प्रक्रियाधीन है।
उन्होंने कहा कि जो भी इच्छुक इकाई ओडीओपी से संबंधित हैं, वह अपना पंजीकरण एसएसओ पोर्टल के ODOP एप पर कर सकते हैं, इसके लिए आवेदक की फोटो, जाति प्रमाण-पत्र, पेन कार्ड, उद्यम रजिस्ट्रेशन उद्यम स्थापना की दिनांक, चालू वाणिज्यिक उत्पादन के प्रमाण के रूप में नवीनतम बिक्रय बिल, वाणिज्यिक उत्पादन शुरू होने की तिथि, निर्मित उत्पाद प्रदान की गई सेवाओं की फोटो इत्यादि दस्तावेजों की आवश्यकता है।
---000---