राज जांगिड़ हुए सम्मानित ,राजस्थानी सितारों संग सजा महोत्सव, मेहनत को मिला अवॉर्ड

जयपुर. रंग-बिरंगी रोशनी से चमकता मंच, हर पल को कैमरे में कैद करने का प्रयास करते कलाप्रेमी, दर्शकों की तालियां से गूंजता सभागार राजस्थानी गीतों पर प्रस्तुति देते कलाकार, दृश्य जवाहर कला केन्द्र के रंगायन सभागार का। मौका रहा पर्यटन, कला एवं संस्कृति विभाग, जवाहर कला केन्द्र और राजस्थानी सिनेमा विकास संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राजस्थानी सिनेमा महोत्सव सीजन-3 की अवॉर्ड सेरेमनी का। इसमें राजस्थानी सिनेमा एवं लोक संगीत के लीजेंड्स की स्मृति में कई कलाकारों को अवॉर्ड प्रदान किए गए। कार्यक्रम के दौरान ऑडियंस का जबरदस्त उत्साह नजर आया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर जितेंद्र कुमार सोनी रहे। रंगायन में आमागढ़ पर बनी एक डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पद दंगल की प्रस्तुतियां आकर्षण का केन्द्र रहीं। इस अवसर पर राजस्थानी भाषा और फिल्म को समर्पित अभिनेता राज जांगिड़ को सम्मानित किया गया जो बहुत-बहुत गर्व का पल रहा. उल्लेखनीय है कि राज जांगिड़ लंबे समय से राजस्थानी भाषा और फ़िल्मों के लिए काम करते रहे है. और आज भी सक्रिय है