मंत्री विश्वास सारंग ने करोंद क्षेत्र का संयुक्त निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए ये निर्देश

भोपाल: नरेला विधानसभा क्षेत्र में मेट्रो के पियर्स निर्माण के लिए लगाए गए बैरिकेड्स से यातायात की समस्या के समाधान के लिए मंत्री विश्वास सारंग ने गुरुवार 10 अप्रैल को करोंद क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने रेहड़ी-पटरी वालों को हटाने और रेहड़ी-पटरी वालों को शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं।
दोनों तरफ होता यातायात प्रभावित
दरअसल, नरेला विधानसभा क्षेत्र का अधिकांश हिस्सा मेट्रो से जुड़ा हुआ है। ऐसे में मेट्रो ट्रैक के निर्माण के लिए जगह-जगह पियर्स बनाए जा रहे हैं। जिसके लिए मेट्रो परियोजना की ओर से बैरिकेडिंग की गई है। जिसके कारण दोनों तरफ का यातायात प्रभावित हो रहा है। इससे व्यापारियों और रहवासियों में नाराजगी है।
शिकायत मिलने पर निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री
करौंद के व्यापारियों और रहवासियों की यह समस्या मंत्री विश्वास सारंग तक पहुंची। जिसके बाद गुरुवार को मंत्री सारंग ने मेट्रो, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम, पुलिस अधिकारियों के साथ यातायात प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया। समस्या जानने के बाद मंत्री सारंग ने कहा कि समस्या का जल्द ही समाधान किया जाएगा।
डक्ट हटाने से करोंद चौराहा पर दबाव होगा कम
मंत्री सारंग ने अफसरों से कहा कि पियर्स का काम जल्दी पूरा करें। बैरिकेड्स में भी सुरक्षा का ध्यान रखा जाए। पीडब्ल्यूडी अफसरों को डक्ट तोड़ने के निर्देश दिए। मंत्री सारंग ने कहा कि डक्ट हटाने से करोंद चौराहा पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा।
मेट्रो अफसरों का कहना- चार महीने में निर्माण पूरा हो जाएगा
मंत्री सारंग ने कहा है कि पूरी टाइमलाइन के साथ कैलेंडर तैयार कर लिया गया है। मेट्रो अफसरों ने भरोसा दिलाया है कि चार महीने के अंदर ये बैरिकेड्स हटा दिए जाएंगे। जिससे ट्रैफिक सुचारू हो जाएगा।