भीलवाड़ा 12 अप्रैल

 श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट भीलवाड़ा के बडा मंदिर में चारभुजा नाथ ने पहली बार हनुमान जयंती,चैत्र पूर्णिमा शनिवार को हनुमान जी की विशेष तैयार करवाई गई पोशाक पहनकर विशेष श्रृंगार किया

हनुमान जयंती के विशेष पावन पर्व पर चारभुजा नाथ इस अवसर पर  अद्भुत एवं आकर्षक लग रहे थे

 ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि श्यामलाल पवन कुमार, पवन पंकज वैभव रुणवाल की ओर से यह विशेष तैयार करवाई गई हनुमान जयंती के अवसर पर हनुमान जी की आकर्षक पोशाक चारभुजा नाथ के चरणों में भेंट की