निशुल्क चार दिवसीय नेत्र परामर्श शिविर5 से
भीलवाड़ा 4 जून
श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति एवं अन्धता निवारण सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में चार दिवसीय निशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर 5 जून को प्रातः 10 बजे आरसी व्यास कॉलोनी स्थित अपना घर वृद्धा आश्रम में आयोजित होगा
समिति मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं फेको सर्जन डॉ कृष्णा हेडा डीएनबी द्वारा रोगियों की निशुल्क जांच की जाएगी शिविर में रोगियों को निशुल्क चश्मा ,दवाइयां ,भोजन निवास उपलब्ध कराए जाएंगे