अगले चार दिन राजस्थान में नहीं थमेगी बारिश, सावधानी बरतने की सलाह
राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में 11 जुलाई से भारी वर्षा होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। आज मौसम विभाग ने प्रदेश के 27 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं अलवर, भरतपुर और धौलपुर में भारी बारिश की चेतावनी है। प्रदेश में इस मानसून सीजन में 1 से 8 जुलाई तक 121 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है। वहीं जून में भी वर्षा का औसत सामान्य से 120 प्रतिशत से अधिक रहा था।
बुधवार को पश्चिमी राजस्थान में भी कई जिलों में जोरदार बारिश हुई, जिसके चलते वहां अधिकतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिली। वहीं मंगलवार को हनुमानगढ़ में लगातार कई घंटे बारिश होने से वहां कलेक्टर और एसपी ऑफिस तक में पानी भर गया। देर रात को हुई बारिश से यहां एक कच्चे मकान की छत गिर गई, जिसमें दबने से एक महिला की मौत हो गई।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक का कहना है कि अभी एक लो-प्रेशर सिस्टम पश्चिम बंगाल और झारखंड के ऊपर एक्टिव है। ये अगले एक-दो दिन में उत्तर-पश्चिम दिशा की तरफ आगे बढ़ेगा। इस सिस्टम के असर से राज्य में 13 जुलाई तक बरसात का दौर जारी रहेगा। 11 जुलाई को दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों में बारिश और तेज होने की संभावना है।
प्रदेश में बीते 4-5 दिन से बारिश का दौर कुछ कम हुआ है, जिससे बांधों में पानी की आवक भी घटी है लेकिन जून के पखवाड़े में हुई जोरदार बारिश के चलते करीब 70 छोटे बांध पूरी तरह भर गए हैं। वहीं 408 छोटे बांध आंशिक रूप से भर चुके हैं। बीसलपुर में भी जल स्तर लगातार बढ़ रहा है, गुरुवार सुबह ये 313.91 मीटर के स्तर तक पहुंच गया।