15 दिन में गारंटी वन विभाग की ऑनलाइन सुविधा“ “घर बैठे सेवा, बिना किसी देरी, वन विभाग आपके द्वार, ऑनलाईन भागीदारी
भीलवाड़ा, 12 मार्च। वन विभाग द्वारा नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन पहल की शुरुआत की है, जिसके तहत विभागीय त्। RAJSSO FMDSS APP पर उपलब्ध वन विभाग की सभी सेवाओं का निस्तारण अधिकतम 15 दिनों के भीतर गारंटी के साथ किया जाएगा।
उप वन संरक्षक, गौरव गर्ग ने बताया कि नागरिक अपने कंप्यूटर या मोबाइल फोन के माध्यम से घर बैठे आवेदन कर सकते हैं और बिना किसी झंझट के तय समय में सेवा प्राप्त कर सकते हैं।
इस नई व्यवस्था के तहत किसी भी प्रकार के भौतिक दस्तावेज जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी, न ही कार्यालय में किसी को आने की आवश्यकता होगी। यह प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और डिजिटल होगी, जिससे नागरिकों को सरकारी सेवाओं का लाभ लेने में आसानी होगी।
वन विभाग के इस नवाचार से सेवाओं में तेजी आएगी और नागरिकों को अनावश्यक कार्यालयी चक्करों से मुक्ति मिलेगी। साथ ही डिजीटल इण्डिया एवं राईजिंग राजस्थान मुहिम के तहत भीलवाड़ा के विकास एवं उन्नति को गति मिलेगी। वन विभाग सभी नागरिकों से आग्रह करता है कि वे अधिक से अधिक ऑनलाइन आवेदन करें और इस सुविधा का लाभ उठाएं।
इस कम में नागरिकों की सुविधा के लिये हेल्पलाइन नम्बर 01482 252693 भी उपलब्ध रहेगा जिस पर वे अपने ऑनलाईन आवेदन नम्बर के माध्यम से जानकारी कभी भी कार्यालय समय में प्राप्त कर सकेगें। इस कम में संबंधित सहायक वन संरक्षक को उनके क्षेत्राधिकार हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया जा चुका है एवं किसी भी प्रकार की समस्या आने पर उनसे भी संपर्क किया जा सकता है।
अधिक जानकारी और आवेदन के लिए वन विभाग, की आधिकारिक वेबसाइट https://aaranyak.forest.rajasthan.gov.in/ या हेल्पलाइन नंबर 01482 252693 पर संपर्क कर सकते है।
---000---