भीलवाडा, ।  आईएमए हॉल में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सीपी गोस्वामी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिले में चल रहे विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की गई और चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

गर्मी बढ़ने के साथ ही लू व तापघात से बचाव को लेकर चिकित्सा संस्थानों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए सीएमएचओ ने आमजन को जागरूक कर अधिकाधिक लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने निःशुल्क दवा व निःशुल्क जांच योजना, एएनसी रजिस्ट्रेशन, परिवार कल्याण सेवाएं, संस्थागत प्रसव, पूर्ण टीकाकरण तथा एनसीडी कार्यक्रमों की गहन समीक्षा कर निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूर्ण करने की आवश्यकता पर बल दिया।

सीएमएचओ ने पीएमएसएमए अभियान के तहत प्रत्येक माह की 9, 18 और 27 तारीख को विशेष शिविर लगाकर जिले की गर्भवती महिलाओं को मां वाउचर योजना के तहत निशुल्क सोनोग्राफी का लाभ देने के निर्देश दिए। इसके लिए आशा व एएनएम को टास्क देकर नियमित रूप से मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी चिकित्सकों को दिये साथ ही पोषण अभियान की रिपोर्टिंग, फलोरोसिस और एनीमिया की रोकथाम के लिए आयरन सिरप वितरण सहित गतिविधियों को प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए कहा। बैठक में सीएमएचओ ने चिकित्सकों व कार्मिकों को समय पर अस्पताल पहुंचकर आईपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ाने, ओपीडी पर्चियों की समय पर एंट्री करने तथा राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलवाने के निर्देश दिए। साथ ही आयुष्मान कार्ड वितरण में आ रही समस्याओं को दूर कर कार्डो का वितरण करने, ई-केवाईसी की प्रगति बढ़ाने, 70 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों के पंजीकरण में तेजी लाने और प्रतिदिन इसकी रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने के लिए भी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

बैठक में डिप्टी सीएमएचओ डॉ. प्रवीण झरवाल, अति0 सीएमएचओ डॉ0 रामकेश गुर्जर, डीडीडब्ल्यूएच डॉ0 अशोक खटवानी, डीटीओ डॉ0 प्रदीप कटारिया सहित जिले के सभी प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, बीसीएमओ, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, सीएमएचओ कार्यालय के अनुभाग अधिकारी और ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित रहे।