साँसद अग्रवाल भाजपा सांसदो व विधायकों को देंगे प्रशिक्षण

भीलवाड़ा/ सांसद दामोदर अग्रवाल को भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए केवड़िया, गुजरात मे 3 दिन के "सांसद विधायक प्रशिक्षण वर्ग" का प्रमुख बनाया है।
सांसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि राजस्थान के सभी राज्यसभा सांसद व सांसदों तथा सभी विधायकों को बेहतर तरीके से क्षेत्र में काम
करने के लिए गुजरात मे आगामी 5 मई से 8 मई तक प्रशिक्षण शिविर का आयोजित किया गया है। शिविर को राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल सन्तोष का मार्गदर्शन मिलेगा । सांसद अग्रवाल ने बताया कि 3 दिविसिय प्रशिक्षण शिविर के निमित दिल्ली में प्रशिक्षण प्रमुखों की 2 दिविसिय मीटिंग दिल्ली में 22 व 23 अप्रैल को राष्ट्रीय कार्यालय पर रखी है। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने पूर्व में भी सांसद अग्रवाल को कई संगठन व चुनावों में अहम जिम्मेदारी सौंपी गई जिसमें अग्रवाल ने बेहतरीन प्रदर्शन कर भाजपा का नाम रोशन किया है। अग्रवाल की नियुक्ति पर भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर दौड़ गई सभी ने सांसद को बधाई दी