भीलवाड़ा, 31 मार्च।  राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव 2025 के तहत निवेश उत्सव राइजिंग राजस्थान इंपैक्ट 1.0 का राज्य स्तरीय कार्यक्रम होटल क्लार्क आमेर में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जिसका जिला स्तरीय प्रसारण व कार्यक्रम नगर निगम सभागार (टाउन हॉल) में  प्रातः 11.00 बजे से  किया गया।

 कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सांसद श्री दामोदर अग्रवाल एवं जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने दीप प्रज्वलित करके की। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय समारोह का लाइव टेलीकास्ट का प्रदर्शन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री औद्योगिक विकास के लिए विभिन्न नीतियों और योजनाओं का विमोचन किया गया। इसमें उद्योग एवं वाणिज्य विभाग से संबंधित लाजिस्टिक, डेटा पॉलिसी, टैक्सटाइल पोलिसी शामिल रही।

सफलता की कहानी

मुख्यमंत्री ने राइजिंग राजस्थान अंतर्गत 3 लाख करोड़ रूपये के प्रोजेक्ट की ग्राउंड ब्रेकिंग की गई  जिनमें से 17 निवेश प्रस्ताव भीलवाड़ा जिले के रहे। भीलवाड़ा से गणपत केयर फाउंडेशन को फ्लाइंग स्कूल हम्मीरगढ़ में  मुख्य मंत्री  द्वारा जयपुर में सम्मान पत्र दिया गया। राइजिंग राजस्थान अंतर्गत किए गए निवेश प्रस्तावो की मोनिटरिंग/ ट्रेकिंग हेतु मोबाइल एप लांच किया गया। इसके साथ ही राइजिंग राजस्थान अंतर्गत कुछ एम ओ यू धारकों को भूमि आवंटन आदेश/ डिमांड नोट भी वितरित किए गए।  एमएसएमई की नई वृहद परिभाषा पर केन्द्र सरकार द्वारा जारी गजट नोटिफिकेशन के आधार पर राज्य स्तर पर नये दिशा निर्देश जारी किए गए एवं रिप्स 2024 में एक्सपेशन पर लाभ प्रदान करने हेतु  विभागो को नये दिशा निर्देश जारी किए गए।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राइजिंग राजस्थान के न्यूज लेटर का भी विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने अगला राइजिंग पार्टनरशिप कॉनक्लेव 11-12 दिसंबर 2025 को करने की घोषणा की एवं साथ ही राजस्थान फाउंडेशन के 14 नये चैप्टर खोलने की घोषणा की।

सांसद दामोदर अग्रवाल, जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू संयुक्त आयुक्त उद्योग-वाणिज्य विभाग भीलवाड़ा के.के. मीना ने डॉ. भीमराव अंबेडकर दलित आदिवासी प्रोत्साहन योजना अंतर्गत एससी/एसटी वर्गो के तीन लाभार्थियों को पारिवारिक जीवन यापन के लिए टैक्सी खरीदने पर 25 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान के स्वीकृति पत्र गोपाल लाल धोबी को  388398/- गणेश भील को 230697/- सुरेश खटीक को 322500/- की सब्सिडी खाते में ट्रांसफर कर भुगतान आदेश पत्र प्रदान किये गये।  इन लाभार्थियों को 9  प्रतिशत ब्याज अनुदान का भी पुनर्भुगतान किया जावेगा।

इस अवसर पर रीको एजीएम पी. आर. मीना , मेवाड़ चैम्बर आफ कामर्स इण्डस्ट्रीज के मानद महासचिव आर. के. जैन, भीलवाड़ा, टैक्सटाइल ट्रेड फ़ेडरेशन से प्रेमस्वरूप गर्ग, द्वारकेश फार्मा के रामप्रकाश काबरा, सुमित जागेटिया टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के.सी.तातेर, विनोद जैन, सी.ए. सुमित बंसल, नरेन्द्र पोखरना, राकेश सोमानी ,ईश्वर वैष्णव, आयुर्वेद के सहायक निदेशक डॉ.रामस्वरूप औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों सहित लगभग 200 उद्यमी एवं आगन्तुक उपस्थित थे।