विजन माहेश्वरी आरएएस मोटिवेशनल सेमिनार 13 को / युवाओं को आइएएस ,आरएएस मे जाने के लिए माहेश्वरी समाज मोटिवेशन करेगा
भीलवाड़ा 11अप्रैल
युवाओं को आइ ए एस व आर ए एस में जाने के लिए माहेश्वरी समाज की पहल पर मोटिवेशन सेमिनार आयोजित किया जा रहा है समाज द्वारा संचालित अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा की पांच फ्लैगशिप योजनाओं में मिशन आइएएस-100 के साथ-साथ आर ए एस मैं मोटिवेशन के लिए निशुल्क विजन माहेश्वरी आरएएस मोटिवेशनल एजुकेशन सेमिनार श्रीनगर माहेश्वरी सभा के तत्वाधान दक्षिण राजस्थान प्रादेशिक मा सभा एवं भीलवाड़ा जिला मा सभा की प्रेरणा से भारतवर्ष में पहली बार भीलवाड़ा में 13 अप्रैल को दोपहर 2 से 5 बजे तक महेश पब्लिक स्कूल, रोडवेज बस स्टैंड के पास आयोजित करेगा
नगर सभा अध्यक्ष केदार गगरानी एवं मंत्री संजय जागेटिया ने बताया कि मोटिवेशनल सेमिनार के मुख्य अतिथि पूर्व सभापति अखिल भा माहेश्वरी महासभा रामपाल सोनी एवं सहसंयोजक प्रोफेशनल सेल अ .भारतीय माहेश्वरी महासभा की अध्यक्षता में आयोजित होगा जिसमें दसवीं पास से ऊपर के सभी कक्षाओं के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे जिनका रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन ऑफलाइन किया जा रहा है प्रोफेशनल सेल्स संयोजक डॉ के सी तोतला कार्यक्रम संयोजक महावीर समदानी ने बताया कि कार्यक्रम में विद्यार्थियों को निशुल्क रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ फोल्डर, पेन, डायरी पानी की बोतल, अल्पाहार की व्यवस्था रहेगी दसवीं कक्षा अध्यनरत एवं उच्चतर कक्षाओं के सभी विद्यार्थी भाग ले सकेंगे सेमिनार में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को समाज द्वारा आवासीय हॉस्टल व अन्य सुविधाओं पर सहयोग व मार्गदर्शन दिया जाएगा
*विजन माहेश्वरी आरएएस में यह रहेंगे मोटिवेशनल स्पीकर*
श्रीकांत बाल्दी पूर्व मुख्य सचिव हिमाचल प्रदेश, हरीश लढ्ढा ज्वाइंट सेक्रेट्री फाइनेंस जयपुर, अनिल माहेश्वरी डीवाईएसपी पुलिस जयपुर ,तरुणकांत सोमानी एडिशनल एसपी नगर निगम कोटा, रमेश चंद्र बहेड़िया एसडीएम उदयपुर,गौरव सोमानी जिला परिषद भीलवाड़ा, मिस नेहा झवर अस्सिटेंट रजिस्टार किशनगढ़ अजमेर इनके द्वारा माहेश्वरी युवा पीढ़ी को सेमिनार के माध्यम से आइएएस, आरएएस अधिकारियों द्वारा समाज में प्रोफेशनल पदों पर क्यों जाना चाहिए,कब इसके लिए तैयार रहना है और कैसे इसकी तैयारी करें पर अलग-अलग मोटीवेटर विस्तृत रूप से युवाओं का मार्गदर्शन एवं मोटिवेशन देगे कार्यक्रम के दौरान संवाद के रूप में प्रश्नोत्तरी आयोजन भी रहेगा
कार्यक्रम की तैयारीयो में राजेंद्र कचोलिया, रमेश चंद्र राठी, प्रमोद डाड, के जी राठी,अंकित लखोटिया, परीक्षित नामधर,दीपक समदानी उपस्थित थे