भीलवाड़ा, 15 अप्रैल। केंद्रीय वस्त्र मंत्री श्री गिरिराज सिंह ने कहा कि भारत देश टेक्सटाइल के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर है। टेक्सटाइल के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति में भीलवाड़ा जिले का अहम योगदान है। केंद्र व राज्य सरकार के समन्वय से भीलवाड़ा को आगामी समय में टेक्सटाइल के क्षेत्र में ओर भी ज्यादा नई ऊंचाइयों पर ले जाया जाएगा।

 यह बात केंद्रीय वस्त्र मंत्री श्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को भीलवाड़ा जिले के एक दिवसीय दौरे के दौरान टेक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन के बहुउद्देशीय भवन के लोकार्पण समारोह में उद्यमियों को संबोधित करते हुए कही। केंद्रीय वस्त्र मंत्री ने भीलवाड़ा टैक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन के नवनिर्मित बहुउद्देशीय भवन का मोली बंधन खोलकर व शिलापट्टिका से पर्दा हटाकर लोकार्पण किया।

केंद्रीय वस्त्र मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश 2047 तक विकसित भारत के संकल्प की ओर अग्रसर है। इसी के अंतर्गत वस्त्र मंत्रालय ने रोड़मैप तैयार कर भविष्य में टेक्सटाइल व व्यापार की चुनौतियों को पूरी करते हुए उत्पादन व निर्यात बढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसी लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में केंद्र सरकार कार्य कर रही है।

केंद्रीय मंत्री श्री सिंह ने बताया कि 2014 से पूर्व देश 19 लाख करोड़ का एक्सपोर्ट प्रतिवर्ष करता था जो कि बढ़कर वर्तमान में 80 लाख करोड़ से ज्यादा का एक्सपोर्ट प्रतिवर्ष कर रहा है। उन्होंने बताया कि देश में एग्रीकल्चर के क्षेत्र के पश्चात दूसरे सबसे बड़ा रोजगार मिलने का माध्यम टेक्सटाइल व व्यापार का क्षेत्र है जहां ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार प्राप्त होता है ।

केंद्रीय मंत्री ने सांसद श्री दामोदर अग्रवाल व स्थानीय उद्यमियों द्वारा बताई गई समस्याओं व जरूरतों को पूरा करने के प्रति आश्वस्त करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के आपसी समन्वय से मजबूती से टेक्सटाइल के क्षेत्र में कार्य करते हुए भीलवाड़ा से जुड़े समस्त उद्यमियों की समस्याओं व ज़रूरतो को पूरा करने का कार्य किया जाएगा ।

सांसद व भीलवाड़ा टैक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन के अध्यक्ष श्री दामोदर अग्रवाल ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भीलवाड़ा टैक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन व्यापक हित में आम उद्यमियों व व्यवसायी के हित में कार्य करने वाला संगठन है। टेक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन समय-समय पर उद्यमियों की समस्याओं व हितो के लिए केंद्र व राज्य सरकार के संपर्क में रहकर अपनी भूमिका का निर्वहन करने का कार्य करता रहा है।

सांसद श्री अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री को भीलवाड़ा के उद्यम व टेक्सटाइल के क्षेत्र में की गई प्रगति के बारे में अवगत कराते हुए सामने आ रही समस्याओं से अवगत कराया जिस पर केंद्रीय मंत्री ने समस्त समस्याओं के प्रभावी निस्तारण हेतु आश्वस्त किया।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने औद्योगिक संगठनों व उद्यमियों से संवाद किया । भीलवाड़ा आगमन पर केंद्रीय मंत्री का सांसद श्री दामोदर अग्रवाल, विधायक श्री अशोक कोठारी सहित टेक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन के पदाधिकारियो व उद्यमियों ने स्वागत अभिनंदन किया ।

कार्यक्रम में विधायक श्री अशोक कोठारी, जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू, पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह, महापौर राकेश पाठक, टेक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन के संस्थापक अध्यक्ष श्याम चांडक, कार्यकारी अध्यक्ष तिलोक छाबड़ा,  नितिन स्पिनर्स के एमडी दिनेश नौलखा, आरसीएम के एमडी सौरभ छाबड़ा, संगम ग्रुप के एमडी एसएन मोदी, मेवाड़ चैंबर से आरके जैन, सुदिवा स्पिनर्स के एमडी जे.सी लड्डा, भीलवाड़ा टैक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन के संस्थापक सदस्य रामेश्वर काबरा, मुकुन सिंह राठौड़, प्रेमस्वरूप गर्ग व पारसमल बोहरा सहित अन्य पदाधिकारी, सदस्य व उद्यमीगण मौजूद रहे ।