जयपुर 20 अप्रैल 2025।

 राष्ट्रीय सेविका समिति की प्रमुख कार्यवाहिका अन्नदानम 

 सीतागायत्री ने कहा कि राष्ट्र की भावी पीढ़ी को राष्ट्र जागरण, सांस्कृतिक और भारतीय जीवन मूल्यों और परिवार व्यवस्था की मूल भावनाओं से अवगत कराना समय की मांग है क्योंकि पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव से भारतीय सनातन संस्कृति से युवा पीढ़ी का दूर होना चिंताजनक है। सशक्त परिवार की दिशा में भारतीय जीवन मूल्यों से युवा पीढ़ी को संस्कारित करना जागृत परिवार के मुखिया का महत्वपूर्ण दायित्व है। ये विचार उन्होंने जन चेतना मंच, राजस्थान द्वारा जयपुर के हरिश्चंद्र तोतुका सभा भवन में आयोजित मेवाड़ गौरव श्री सुंदर सिंह भंडारी स्मृति व्याख्यान माला में जागृत परिवार ही सशक्त राष्ट्र का आधार विषय पर मुख्य वक्ता के नाते अपने उद्बोधन में कहीं।

 उन्होंने कहा कि आज युवा स्वयं तक सीमित रहकर अच्छी नौकरी और पद की दौड़ में उलझा हुआ है लेकिन राष्ट्र भाव का जागरण भी आवश्यक है क्योंकि पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है ।उन्होंने छोटे-छोटे उदाहरण के माध्यम से अपने प्रभावी उद्बोधन में भारतीय जीवन मूल्यों को चिरस्थाई बनाकर जागृत परिवार ही सशक्त राष्ट्र की आधार की कल्पना को साकार किया जा सकता है

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा की परिवार को जागृत रखने के लिए प्रत्येक माता को जीजामाता बनना होगा। स्वर्गीय सुंदर सिंह भंडारी के जीवन की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि समर्पित कार्यकर्ता किसी भी संगठन की पूंजी होता है एवं स्वर्गीय भंडारी ने कार्यकर्ताओं को आत्मीय प्रेम देकर उन्हें जोड़ते हुए वैचारिक संगठन को विराट स्वरूप प्रदान करने के लिए अपने संपूर्ण जीवन को समर्पित कर दिया। इसी कारण आज भंडारी किसी भी संगठन के लिए  आदर्श कार्यकर्ता के नाते एक अनूठा उदाहरण है।

 

देवनानी को जन चेतना मंच राजस्थान के द्वारा स्वर्गीय भंडारी एवं एवं श्री कटारिया के पश्चात तीसरा मेवाड़ गौरव सम्मान राष्ट्र सेविका समिति की अखिल भारतीय प्रमुख कार्यवाहिका अन्नदानम सीतागायत्री द्वारा प्रदान किए जाने पर भावविभोर होकर उन्होंने कहा कि स्वर्गीय भंडारी के बताए मार्ग पर चलकर सदैव संगठन के एक जिम्मेदार वैचारिक कार्यकर्ता के नाते कार्य करने का प्रयास किया हे।उन्होंने इस अभिनंदन के लिए मंच का धन्यवाद भी ज्ञापित किया

 

 

कार्यक्रम के अतिविशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य शंकरलाल ने कहा की स्वयं भंडारी का जीवन भारतीय जीवन मूल्यों से ओतप्रोत था जिसे आज संगठन के प्रत्येक कार्यकर्ता को सीखने की जरूरत है।

 

विशिष्ट अतिथि संघ के वरिष्ठ प्रचारक कैलाश चंद्र ने कहा कि संगठन के प्रति समर्पित कार्यकर्ता के नाते स्वर्गीय भंडारी का आदर्श व्यक्तित्व प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए अनुकरणीय है

 

 

विशिष्ट अतिथि राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष सरदार जसवीर सिंह ने कहा कि जागृत व संस्कारित परिवार के कारण ही स्वर्गीय भंडारी जैसे कार्यकर्ता संगठन के लिए पूर्णकालिक कार्यकर्ता बनकर आगे आए। 

 

कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए मंच संरक्षक डॉ आई एम सेठिया ने कहा कि प्रत्येक कार्य के लिए आमजन स्वयं को अकेला नही करे और अपनी शक्ति को पहचाने क्योंकि जागृत व्यक्ति ,जागृत परिवार एवं जागृत समाज से ही सशक्त राष्ट्र की संकल्पना को साकार किया जा सकता है।उन्होंने मंच की स्थापना एवं मेवाड़ गौरव सम्मान की पृष्ठभूमि से अवगत करवाते हुए कहा कि विचार प्रबोधन का यह कार्य 1997 से लगातार करते हुए स्वर्गीय भंडारी जी के जीवन से प्रेरणा युक्त संगठन एवं कार्यकर्ता निर्माण का कार्य सतत किया जा रहा है

 

मंच के प्रांतीय अध्यक्ष हेमंत कुमार शर्मा ने स्वागत उद्बोधन के साथ ही मंच की गतिविधियों से अवगत करवाया। कार्यक्रम का संचालन वंदना वजीरानी एवं एडवोकेट राजेश मुथा ने किया। मंच के प्रांतीय महामंत्री श्रीकांत शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में श्रीमती संपूर्णा जोशी द्वारा वंदे मातरम एवं सत्यवती शर्मा द्वारा भावपूर्ण काव्य गीत प्रस्तुत किया गया।

 

कार्यक्रम के प्रारंभ में आयोजन समिति सदस्य विमल रांका, डॉ विवेक अग्रवाल,लक्ष्मण मूलचंदानी एडवोकेट भंवर लाल अहीर, उमेंद्र दाधीच , संजय पालनिटकर, हरीश त्रिपाठी एडवोकेट, सी एस  जैन,एम एल शर्मा, निर्मल कुमार जैन , डी एस भंडारी, मनीष मालीवाल दिनेश खंडेलवाल, देवी सिंह राव,नंदकिशोर पारीक, नारायण लाल पटवा, विमला सेठिया, दिनेश खत्री, अभिषेक टेलर,कैलाश नायक ,डॉ सीमा दाधीच आदि ने अतिथियों का ऊपरना पहना कर और स्मृति चिन्ह प्रदान कर अभिनंदन किया।

************""""""**""**"""*""

 

*व्याख्यानमाला - 3 की पुस्तिका का विमोचन*

चित्तौड़गढ़ में 12 अप्रैल 2008 को आयोजित मेवाड़ गौरव श्री सुंदर सिंह भंडारी स्मृति व्याख्यान माला के तहत मुख्य वक्ता पद्मश्री मुजफ्फर हुसैन द्वारा राष्ट्रीय धर्म एवं संप्रदाय विषय पर प्रकाशित पुस्तिका का विमोचन भी मुख्य वक्ता  अन्नदानम सीतागायत्री,अध्यक्ष देवनानी, वरिष्ठ प्रचारक शंकर लाल एवं कैलाश चंद्र सहित मंचासीन अतिथियों ने किया जिसका वितरण भी तत्काल किया गया।

*******""""***""*"""""**"""*"""

 

 

*देवनानी को मेवाड़ गौरव सम्मान*

 

जन चेतना मंच, राजस्थान के बैनरतले वर्ष 1999 में श्री सुंदर सिंह भंडारी एवं वर्ष 2022 में गुलाबचंद कटारिया को मेवाड़ गौरव सम्मान से करने के पश्चात तीसरा मेवाड़ गौरव सम्मान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को मुख्य वक्ता अन्नदानम सीतागायत्री, संघ के वरिष्ठ प्रचारक शंकर लाल एवं कैलाश चंद्र ,मंच संरक्षक डॉ आई एम सेठिया, प्रांतीय अध्यक्ष हेमंत शर्मा सहित मंचासीन अतिथियों ने अभिनंदन पत्र ,स्वयं का स्मृति चित्र,महाराणा प्रताप एवं विजय स्तंभ के विहंगम दृश्य युक्त स्मृति चिन्ह, शॉल, तथा उपर्णा पहना कर प्रदान किया गया, इस सम्मान से स्वयं देवनानी अत्यंत भाव विभोर हो गए और कहा की सामाजिक जीवन में किए  कार्य का आकलन स्वयं के बजाय समाज ही कर सकता हे ।उन्होंने वैचारिक धरातल पर एक साधारण कार्यकर्ता के नाते सदेव कार्य करने का प्रयास किया।