*रावत राजपूत महासभा जयपुर के श्री रावत प्रदेश संयोजक नियुक्त

व्यावर/-श्री रावत समाज का सबसे बड़े संगठन राजस्थान रावत राजपूत महासभा ,जयपुर के प्रदेशाध्यान लक्ष्मण सिंह पंवार ने प्रमुख समाजसेवी व कर्तव्यनिष्ठ मोहन सिंह चौहान को संगठन का प्रदेश संयोजक नियुक्त किया है। श्री चौहान संगठन में लम्बे समय से सक्रिय है तथा समाज के उत्थान में अहम् भूमिका निभाते रहे है। उनकी इस नियुक्ति पर समाज सहित विभिन्न संगठनों ने एक समारो में उन्हें बधाई देते हुए साफा व माला पहना कर अभिन्नदन किया.
श्री पंवार ने समाज के संगठन को सशक्त बनाने तथा इसी उद्देश्य से संगठन का विस्तार करते हुए चौहान के अलावा, वरिष्ठ एडवोकेट टीकम सिंह चौहान को महासमा का मुख्य सहलाकर एवं संतोषसिंह चौहान को मुख्य समन्वयक नियुक्त किया है। शहर के सर्व सिद्धि नगर हाऊसिंह बोर्ड स्थित श्री सिदृश्वर महादेव मंदिर में आयोजित एक समारोह में, मोहन सिंह चौहान को माला व साफा पहना कह भव्य स्वागत किया इस अवसर पर, एडवोकेट टीकम सिंह चौहान, समासभा के प्रदेशाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह पंवार,रावत चन्द्र सिंह चौहान,गोपाल सिंह सेदरिया, सरदार सिंह चौहान, सोहन सिंहचौहान, परमेश्वर सिंह रणजीत सिंह, प्रधुमन सिंह, गणपत सिंह, प्रभूसिंह आदि उपस्थित थे।
सिटीजन कॉसिल के महा सचिव विमल चौहान, सुरेश फुलवारी, बलराज सिंह राठोड , मुरली मनोहर जाटव.
उल्लेखनीय यह है कि महासभाका क्षेत्राअधिकार राजस्थान के अलावा, अहमदाबाद, बड़ौदा, सूरत, वापी,हैदराबाद, मुम्बई,दिल्ली आदि राज्यो में है। यहां निवास करने वाले समाज बन्धु इसी संगठन से जुड़े है तथा समाज के विकास में सक्रिय है।