भीलवाड़ा। भारतीय सांस्कृतिक निधि इन्टेक चेप्टर भीलवाड़ा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर म.गा. राजकीय विद्यालय पुलिस लाईन में पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें विद्यालय के अनेक विद्यार्थियों ने भाग लिया।

प्रतिभागियों को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए इन्टेक कन्वीनर बाबूलाल जाजू ने कहा कि हमारी धरती पर जीवन का प्रत्येक रूप एक दूसरे से जुड़ा हुआ है। जैव विविधता संरक्षण से ही मानव जीवन की खुशहाली संभव है। इसका संरक्षण करना एवं प्राकृतिक विरासतों को बचाना अत्यन्त जरूरी है। जाजू ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि प्रदेश में रोहिड़ा, चिरोंजी, केतकी, खसखस, खिरनी, सर्पगंधा, सफेद मुसली, केवड़ा, कदम, चंदन, गुगल, जंगली गुलाब, पीले फूलों वाला पलाश, गिरनार सेमल पीली, सालमपंजा, कड़ाया सहित महत्वपूर्ण पौधे लुप्तता के कगार पर है वहीं गोडावण, खरमोर, गिद्ध, उदबिलाव, हुबारा, जंगली कुत्ते, भेड़िया, गेण्डा, बादली चीता, सिंह लाईन, जंगली बिल्ली, अजगर, अण्डे खाने वाला सांप, तितलियों सहित सैकड़ों प्रजातियों के जीव-जन्तु लुप्तता के कगार पर है। जैव विविधता में कमी से भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। जाजू ने विद्यार्थियों व आमजन से जैव विविधता संरक्षण में अपनी भागीदारी निभाने की अपील की।

विद्यालय कार्यक्रम प्रभारी गुमानसिंह पीपाड़ा एवं सुरेश सुराणा ने संस्था का परिचय दिया। प्रतियोगियों को प्रधानाध्यापक मोहम्मद फारूख रंगरेज, प्रो. सुनील राय पोरवाल, व्याख्याता जितेन्द्र कुमार ब्यावट एवं श्वेता खण्डेलवाल ने संबोधित किया। जाजू द्वारा सभी प्रतिभागियों को इन्टेक की ओर से प्रशंसा-पत्र एवं विजेता प्रतिभागियों को प्रशंसा-पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किये।