प्रधानमंत्री ने राजस्थान को दी करोड़ों के विकास कार्यो की सौगात, भीलवाड़ा में नर्सिंग कॉलेज व मांडलगढ़ में अमृत भारत रेलवे स्टेशन के विकास कार्यों का किया लोकार्पण

भीलवाड़ा , 22 मई द्य माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर पहुंचे जहाँ सर्वप्रथम देशनोक स्थित करणी माता मंदिर में दर्शन किए व पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने पाकिस्तान की सीमा के नजदीक देशनोक से मांडलगढ़ सहित देश के 103 रेलवे स्टेशनों का डिजिटल रूप से उद्घाटन किया। इनका अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत री-डवलपमेंट का कार्य हुआ है।
भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ रेलवे स्टेशन पर 4.74 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्य हुए हैं साथ ही भीलवाड़ा के पालड़ी कस्बे में 21 करोड़ की लागत से 10 बीघा भूमि पर निर्मित अत्याधुनिक नर्सिंग कॉलेज, गर्ल्स एवं बॉयज हॉस्टल का पीएम मोदी ने वर्चुअल लोकार्पण किया।
बीकानेर से 22 किमी दूर पलाना में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भीलवाड़ा जिले के नगर निगम स्थित महाराणा प्रताप सभागार में रखा गया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कार्यक्रम के दौरान 26 हजार करोड़ रुपए के अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। इनमें भीलवाड़ा के पालड़ी में लगभग 21 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित राजकीय नर्सिंग कॉलेज भवन व हॉस्टल भी शामिल है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा राजस्थान में हुए विभिन्न विकास कार्यों के बारे में आमजन को जानकारी दी।
बीकानेर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव व अर्जुनराम मेघवाल सहित कई मंत्री व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
समारोह के लाइव टेलीकास्ट के दौरान भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी, सहाड़ा विधायक लादुलाल पीतलिया, राजमाता विजया राजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज प्रिंसीपल डॉ.वर्षा सिंह, एमजी हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ. अरुण गौड़ सहित चिकित्सा, राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय प्रधानाचार्य सुश्री मधु जीनगर, राजकीय जनरल नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र के प्रधानाचार्य रमेश चंद्र बैरवा, राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय के नोडल ऑफिसर श्री जयराज वैष्णव सहित अन्य विभागीय अधिकारी व आमजन उपस्थित रहे ।
---000---