भीलवाड़ा, 23 मई। मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2025-26 के अंतर्गत प्रदेशवासियों को किफायती दरों पर आवासीय भूखण्ड उपलब्ध कराया जा रहा है। इस योजना के तहत भीलवाड़ा जिले में नगर विकास न्यास के माध्यम से लगभग 3000 भूखण्डों का आवंटन लॉटरी प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा।

योजना ब्रोशर का विमोचन

शुक्रवार को नगर विकास न्यास कार्यालय में जिला कलेक्टर श्री जसमीत सिंह संधू द्वारा योजना के ब्रोशर का विधिवत विमोचन किया गया। इस अवसर पर नगर विकास न्यास के सचिव श्री ललित गोयल एवं अधीक्षण अभियंता श्री योगेश माथुर भी उपस्थित रहे।

जिला कलेक्टर ने आमजन से इस योजना का लाभ उठाने का आह्वान करते हुए कहा कि यह एक सुनहरा अवसर है, जिससे बड़ी संख्या में लोगों को अपना स्वयं का आवासीय भूखण्ड प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने सभी इच्छुक नागरिकों से नियत समयावधि में आवेदन कर पात्रता अनुसार योजना में सम्मिलित होने की अपील की।

योजना की मुख्य विशेषताएंः
कुल भूखण्डः लगभग 3000

स्थानः
1. पंचवटी
2. तिलक नगर
3. मोहनलाल सुखाड़िया नगर
4. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम नगर
5. पटेल नगर
6. पटेल नगर विस्तार
7. आर.पी. लढ्ढा नगर
8. नया पुर

आवेदन प्रक्रियाः
आवेदन पुस्तिका मूल्यः ₹2000
विक्रय आरंभः 2 जून 2025
अंतिम तिथिः 30 जून 2025
(नियत तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे)

अनिवार्य संलग्न दस्तावेज़ः
1. आधार कार्ड की स्वप्रमाणित प्रति
2. पेन कार्ड की स्वप्रमाणित प्रति
3. आवेदक के बैंक खाते का कैंसिल चैक या पासबुक की प्रति
4. स्वघोषणा पत्र
5. आय प्रमाण पत्र
6. आरक्षित श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
7. पंजीयन एवं प्रक्रिया शुल्क का बैंक ड्राफ्ट (छायाप्रति सहित)
8. सैनिक कोटे हेतु ₹50 के नॉन-ज्यूडिशियल स्टाम्प पर घोषणा पत्र

लॉटरी प्रणाली की प्रक्रियाः
आवेदकों द्वारा जमा किए गए सभी पात्र आवेदन पत्रों की पारदर्शी लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से भूखण्डों का आवंटन किया जाएगा।

जिला कलेक्टर ने बताया कि सभी पात्र आवेदक निर्धारित समयावधि में आवेदन पत्र प्राप्त कर आवश्यक दस्तावेजों सहित नगर विकास न्यास कार्यालय में जमा कर योजना का लाभ उठाएं।