भीलवाड़ा टैलेंट सर्च तैराकी प्रतियोगिता का पांचवा संस्करण संपन्न

भीलवाड़ा/ राज्य सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे वंदे गंगा जल संरक्षण जल अभियान पखवाड़े के अंतर्गत जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र एवं विवेकानंद खेल विकास संस्थान भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद तरण ताल भीलवाड़ा पर भीलवाड़ा टैलेंट सर्च तैराकी प्रतियोगिता - 5 का आयोजन हुआ।
जिला खेल अधिकारी हेमेंद्र सिंह राणावत ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि स्वामी विवेकानंद तरणतल पर आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका वर्ग में तीन ग्रुप्स में प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। प्रथम ग्रुप 10 वर्ष से कम आयु वर्ग द्वितीय 10 से 12 वर्ष एवं तृतीय 13 एवं 14 वर्ष आयु वर्ग के नन्हे बालक बालिकाओं हेतु किकिंग एवं फ्री स्टाइल की प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इसमें बड़ी संख्या में नन्हे तैराकों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू एवं विशिष्ट अतिथि वंदे गंगा जल संरक्षण जल अभियान पखवाड़े के संयोजक भाजपा नेता आजाद शर्मा ने विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवं पदक प्रदान किये। जिला कलक्टर ने इस अवसर पर उपस्थित सभी खिलाड़ियों, अभिभावकों एवं खेल प्रेमियों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई। उन्होंने खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि खेलों को विकास के लिए हर संभव योगदान दिया जाएगा। आयोजन में विवेकानंद खेल विकास संस्थान के अध्यक्ष श्याम सुंदर सोनी सचिव राकेश पालीवाल कोषाध्यक्ष धनराज गांछा उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह शेखावत, अब्बास अली कायमखानी, कमल सिंह राणावत, यमुना प्रसाद यादव एवं कार्यकारिणी के अन्य सदस्य सुरेंद्र सिंह राठौड़, पूरणमल आचार्य, मुकेश मित्तल, अक्षय आर्य इत्यादि उपस्थित थे। तकनीकी टीम में ओमप्रकाश बैरवा, मुकेश टांक, कृष्णकांत टांक, राहुल मित्तल, बलवंत भांबी, अर्चना यादव, हिम्मत कुमावत थे। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे।
बालक वर्ग प्रथम -25 मीटर किकिंग
प्रथम आफताब कायमखानी द्वितीय सुशील आचार्य एवं तृतीय दक्ष वीर गांछा
25 मीटर फ्रीस्टाइल - प्रथम आफताब कायमखानी द्वितीय दक्ष वीर गांछा तृतीय हर्षित बैरवा
50 मीटर फ्रीस्टाइल - प्रथम दक्ष वीर गांछा द्वितीय आफताब कायमखानी तृतीय हर्षित बैरवा
बालिका वर्ग प्रथम - 25 मीटर किकिंग
प्रथम आध्या माहेश्वरी द्वितीय सुयश गुर्जर तृतीय अभिग्ना बांगड़
25 मीटर फ्रीस्टाइल - प्रथम आध्या माहेश्वरी द्वितीय सुयश गुर्जर तृतीय शावना राणावत
50 मीटर फ्रीस्टाइल - प्रथम शावना राणावत द्वितीय आध्या माहेश्वरी तृतीय सुयश गुर्जर
बालक वर्ग द्वितीय - 25 मीटर किकिंग
प्रथम मोहम्मद जरिस अंसारी द्वितीय आरव ओझा तृतीय कोविथ विजयवर्गीय
25 मीटर फ्री स्टाइल - प्रथम आरव ओझा द्वितीय यशराज बैरवा तृतीय अनव डांड
50 मीटर फ्रीस्टाइल - प्रथम अनव डाड द्वितीय आरव ओझा तृतीय नव्यांश धनोपिया
बालिका वर्ग द्वितीय - 25 मीटर किकिंग
प्रथम काव्यांजली पारीक द्वितीय मानसी बैरवा तृतीय गुंजन उपाध्याय
25 मीटर फ्रीस्टाइल - प्रथम वीरा पुरोहित द्वितीय मानसी बैरवा तृतीय काव्यांजली पारीक
50 मीटर फ्रीस्टाइल - प्रथम काव्यांजली पारीक द्वितीय वीरा पुरोहित तृतीय मानसी बैरवा
बालक वर्ग तृतीय - 50 मीटर फ्री स्टाइल में प्रथम मृगांक गिरी द्वितीय कृतज्ञ कुमावत तृतीय मनोज तिवारी एवं बालिका वर्ग तृतीय 50 मीटर फ्री स्टाइल में प्रथम अदिति खोईवाल द्वितीय ऊर्जा प्रसाद तृतीय निहारिका राठौड़ रहे।