जनसाधारण की प्राथमिकता अनुसार जल संरक्षण के क्षेत्र में विकास कार्य कर औद्योगिक संगठन व इकाईया बनाये अभियान को सफल- जिला कलेक्टर

भीलवाड़ा, 27 जून। राज्य सरकार द्वारा गत 5 जून से 20 जून तक संपूर्ण प्रदेश में वंदे भारत गंगा जल संरक्षण जन अभियान चलाया गया। जिला कलेक्टर श्री जसमीत सिंह संधू के निर्देशन में इस अभियान की जिले में प्रभावी क्रियान्वित हुई जिसके परिणामस्वरूप भीलवाड़ा जिला वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान में दूसरे पायदान पर रहा।
अभियान के संबंध में राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला कलेक्टर ने शुक्रवार को जल संरक्षण जन अभियान के तहत सीएसआर द्वारा कराए जाने वाले कार्यों के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक ली।
बैठक में जिला कलेक्टर ने इंडस्ट्री के समस्त प्रतिनिधियों को जनसाधारण की मांग अनुसार जल संरक्षण एवं वृक्षारोपण की दिशा में सीएसआर के तहत कार्य करने को कहा। जिला कलेक्टर ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा जल संरक्षण की दिशा में रूफटॉप वाटर हार्वेस्टिंग के प्रति आमजन को जागरुक कर करना व सरकारी कार्यालयो से इसकी शुरुआत करना, चरागाह व तालाब को गोद लेकर विकसित करना, रिचार्ज शाफ़्ट इत्यादि कार्य करवाए जाने है।
उन्होंने इस अभियान के तहत सीएसआर प्रतिनिधियों से सुझाव मांगे और जल संरक्षण व वृक्षारोपण की दिशा में प्राथमिकता अनुसार कराये जाने वाले कार्यों के संबंध में जानकारी ली।
विभिन्न औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने जिला कलेक्टर को आश्वस्त किया कि जल्द ही जल संरक्षण व वृक्षारोपण के क्षेत्र में औद्योगिक इकाईयों द्वारा कराये जाने वाले कार्यों की जानकारी प्रस्तुत कर शुरू करेंगे।
हरियालो राजस्थान अभियान
जिला कलेक्टर ने सीएसआर प्रतिनिधियों को हरियालो राजस्थान अभियान के तहत जिले में किये जाने वाले पौधारोपण के लक्ष्यों की जानकारी दी एवं औद्योगिक संगठनों को ज्यादा से ज्यादा सहभागिता रखने को कहा जिससे कि अभियान की सफल क्रियान्विति हो सके।
बैठक में डीएफओ श्री गौरव गर्ग, जिला परिषद सीईओ श्री चंद्रभान सिंह भाटी, नगर विकास न्यास के ओएसडी श्री चिमनलाल मीणा, उद्योग विभाग केके मीणा, सीएमएचओ सीपी गोस्वामी सहित संबंधित विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी एवं लघु उद्योग भारती, जिंदल, बीएसएल, नितिन स्पिनर्स सहित विभिन्न औद्योगिक इकाईयों के सीएसआर प्रतिनिधि मौजूद रहे।