जिला कलक्टर ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ ली संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों के संबंध में समीक्षा बैठक

भीलवाड़ा, 27 जून । जिला कलक्टर श्री जसमीत सिंह संधु की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
इस दौरान जिला कलक्टर ने बैठक में संपर्क पोर्टल पर विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों की प्रगति सहित अन्य विषयों पर चर्चा की। बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने बजट घोषणाओं की क्रियान्विति, भू आवंटन प्रकरण की समीक्षा की।
बैठक में जिला कलक्टर ने संपर्क पोर्टल पेंडेंसी पर विस्तृत चर्चा की एवं अधिकारियों को समयबद्ध रूप से लम्बित प्रकरणों के निस्तारण के सख्त निर्देश दिए । बैठक में जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने काम में जवाबदेही को बढ़ावा दें साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बजट घोषणाओं को जल्द से जल्द धरातल पर उतारने के लिए काम करें।
इस दौरान बैठक में एडीएम प्रशासन ओपी मेहरा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सी.पी. गोस्वामी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।