जिले के लिए गर्व की बात है कि आगामी राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता के लिए स्वामी विवेकानंद तरणताल पर प्रशिक्षणरत 12 प्रतिभाशाली तैराकों का चयन किया गया है। इन तैराकों का चयन जिला तैराकी संघ द्वारा आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया।
जानकारी देते हुए जिला खेल अधिकारी हेमेंद्र सिंह राणावत में बताया कि चयनित तैराक अब विजया राजे सिंधिया तरणताल कोटा में 12 से 14 जुलाई तक आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय जूनियर तैराकी प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
चयन प्रक्रिया में विभिन्न आयु वर्गों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। सभी चयनित तैराकों को उनके चयन पर तैराकी खेल विकास संस्थान द्वारा बधाई दी गई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। चयनित खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के लिए आवश्यक प्रशिक्षण और मार्गदर्शन तरणताल पर उपलब्ध कराया जा रहा है। चयनित तैराकों में सब जूनियर वर्ग में आफताब कायमखानी,अवंतिका ओझा एवं वैभव माली जूनियर वर्ग में प्रथम ग्रुप में शिवदेव सिंह राणावत, शुभम गांछा, विजय गुर्जर, अनिकेत सेन, कनिष्क खींची, आलिया कायमखानी एवं प्रीति माली द्वितीय ग्रुप में ऊर्जा प्रसाद एवं अदिति खोईवाल रहे। इसी प्रकार जयपुर में मई माह में आयोजित हुई राज्य स्तरीय सीनियर तैराकी प्रतियोगिता में तरणताल के तीन तैराकों शिवदेव सिंह राणावत, विजय गुर्जर एवं कनिष्क खींची ने भाग लेकर जिले का नाम रोशन किया। तरण ताल पर आयोजित हुए समारोह में तैराकी खेल विकास संस्थान के अध्यक्ष श्याम सुंदर सोनी सचिव राकेश पालीवाल कोषाध्यक्ष धनराज गांछा उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह शेखावत, अब्बास अली कायमखानी, कमल सिंह राणावत, यमुना प्रसाद यादव एवं कार्यकारिणी के अन्य सदस्य सुरेंद्र सिंह राठौड़, पूरणमल आचार्य, मुकेश मित्तल, अक्षय आर्य, छोटू लाल पुरबिया, कुणाल ओझा इत्यादि ने भाग लेने वाले खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।