भीलवाड़ा। इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज के भीलवाड़ा चैप्टर द्वारा आज सर्किट हाउस परिसर में मोलश्री का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

इन्टेक संयोजक बाबूलाल जाजू ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रत्येक पौधा जो हम लगाते हैं, वह हमारे पर्यावरण को बेहतर बनाने में एक छोटा लेकिन महत्वपूर्ण योगदान देता है। इन्टेक सहसंयोजक श्यामसुन्दर जोशी ने इन्टेक की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। सर्किट हाउस के उपमहाप्रबंधक हरीश कुमार कुलश्रेष्ठ ने कहा कि पौधारोपण सर्किट हाउस परिसर की सुंदरता बढ़ाने के साथ-साथ पर्यावरण संतुलन में भी सहायक हैं।

कार्यक्रम में इन्टेक पदाधिकारी दिलीप गोयल, रामगोपाल अग्रवाल, ओम सोनी, गुमानसिंह पीपाड़ा, सुरेश सुराणा, बिलेश्वर डाड और गौरव जाजू सहित सर्किट हाउस के गिरीश अगनानी, महावीर सेन, अरिहंत जैन, शिवलाल माली, श्याम, मुकेश, सुरेश और ललित मौजूद थे।