भीलवाड़ा 20 जुलाई

श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति एवं अन्धता निवारण सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में चार दिवसीय निशुल्क जांच एवं  परामर्श मोतियाबिंद शिविर आज आरसी व्यास कॉलोनी स्थित अपना घर वृद्धाश्रम में प्रातः 10 बजे शुभारंभ हुआ जिसमें 32 नेत्र रोगियो का निशुल्क इलाज प्रारंभ किया गया

 

समिति मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि डॉ कृष्णा हेडा फेको सर्जन द्वारा आज नेत्र रोगियों की निशुल्क जांच की गई , जांच के दौरान आंखों में दवाई डालकर ऑपरेशन योग्य रोगियों को चयनित किया चयनित नेत्र रोगियों के 21 जुलाई को ऑपरेशन किए जाएंगे इसके साथ ही डॉ रोहित बसेर एवं डॉ खुशबू बसेर द्वारा 20 दंत रोगियों को अपनी निशुल्क सेवाए दी

इसअवसर पर समिति अध्यक्ष उदयलाल समदानी ,बनवारी लाल मुरारका, जय कृष्ण मित्तल, लक्ष्मी नारायण अग्रवाल,अरुण जागेटिया ,गणपत जागेटिया, सुभाष गर्ग, राम नारायण सोमानी, सत्यनारायण नुवाल,चंद्रकांता नुवाल ,छीतरमल लढ्ड़ा घनश्याम डाड,लादू लाल माली ने सेवाएं दी,