संगम समूह द्वारा पांचवे दिन 9800 पौधों एवं 560 ट्री गार्ड का किया वितरण भीलवाड़ा को हरा-भरा बनाने हेतु लोगों में व्यापक उत्साह

संगम उद्योग समूह द्वारा एक लाख पौधे एवं 5 हजार ट्री गार्ड वितरण अभियान के पांचवे दिन लोगों में भीलवाड़ा को हरा-भरा बनाने हेतु व्यापक उत्साह दिखाई दिया। सोनी हॉस्पीटल परिसर में संगम समूह द्वारा आज 9800 पौधों एवं 560 ट्री गार्ड का वितरण किया गया।
पौधा वितरण प्रभारी बाबूलाल जाजू ने बताया कि सैकड़ों की संख्या में शहरवासी पौधे प्राप्त करने के लिए मौजूद रहे। पौधा वितरण अभियान के तहत आज समाजसेवी ममता मोदानी द्वारा आमजन को पौधे एवं ट्री गार्ड वितरित करते हुए कहा कि ग्लोबल वार्मिंग से बचने के लिए प्रत्येक शहरवासी को अधिकाधिक पौधे लगाकर उन्हें पल्लवित करना चाहिए। समूह के प्रबंध निदेशक अनुराग सोनी ने कहा कि पांचवे दिन का उत्साह दर्शाता है कि लोग अपने शहर को हरा-भरा और स्वच्छ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। संगम समूह का लक्ष्य केवल पौधे बांटना नहीं है बल्कि यह सुनिश्चित करना है कि उनकी उचित देखभाल हो और वे पेड़ बन सके। उन्होंने शहरवासियों से अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और शहर को हरा-भरा बनाने में सहयोग करने की अपील की। ट्री गार्ड वितरण प्रभारी हिम्मत पारीक एवं मुकेश अजमेरा ने बताया कि जिन व्यक्तियों एवं संस्थाओं द्वारा ट्री गार्ड हेतु आवेदन जमा करवाए गए हैं उन्हें दूरभाष पर सूचना देकर ट्री गार्ड उपलब्ध कराए जा रहे हैं। अभियान के प्रथम चरण का समापन 22 जुलाई को होगा।