भीलवाड़ा। पर्यावरण संरक्षण को समर्पित संगम उद्योग समूह द्वारा चलाया गया निःशुल्क पौधा एवं ट्री गार्ड वितरण अभियान के समापन समारोह के मुख्य अतिथि सोलर इण्डस्ट्रीज लिमिटेड के निदेशक कैलाषचन्द्र नुवाल ने संगम समूह की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि वृक्षारोपण केवल पर्यावरणीय दायित्व नहीं, बल्कि यह राष्ट्र सेवा का माध्यम है। हमें केवल वृक्ष लगाकर अपनी जिम्मेदारी समाप्त नहीं करनी चाहिए, बल्कि उस पौधे को बड़ा करके छाया देने लायक वृक्ष बनाना ही असली सेवा है। पर्यावरण की रक्षा करना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है, और संगम समूह इस दिशा में अनुकरणीय भूमिका निभा रहा है।

पौधा वितरण प्रभारी बाबूलाल जाजू ने बताया कि अभियान के तहत आमजन, स्कूल, कॉलेज, सार्वजनिक एवं धार्मिक स्थलों को 86500 हजार पौधों और 4250 ट्री गार्ड का वितरण किया जा चुका है। नुवाल ने रेणु चोरड़िया, अंजू जोषी, कुन्दन षर्मा, अभिशेक कोठारी, भाग्यश्री जैन सहित अनेक लोगों को पौधे वितरित किये। ट्री गार्ड वितरण प्रभारी हिम्मत पारीक एवं मुकेश अजमेरा ने बताया कि पहले से आवेदन कर चुके लाभार्थियों को दूरभाश के माध्यम से सूचित कर ट्री गार्ड व पौधे उपलब्ध करवाए जाते रहेंगे। पौधे एवं ट्री गार्ड वितरण में विद्यासागर सुराणा, गुमानसिंह पीपाड़ा, जमनालाल जोशी, सत्यनारायण व्यास, परमेन्द्र सिंह का सहयोग रहा।

संगम समूह के अध्यक्ष रामपाल सोनी ने अभियान को सफल बनाने में सहयोग देने वाले शहरवासियों, शिक्षण संस्थानों, सार्वजनिक स्थलों, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ मीडिया प्रतिनिधियों का विशेष आभार व्यक्त  किया। उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा ने जिस उत्साह और जागरूकता के साथ पौधारोपण में भागीदारी निभाई, वह अनुकरणीय है। समूह के वाइस चेयरमैन एस एन मोदानी एवं प्रबंध निदेशक अनुराग सोनी ने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वितरित पौधों की नियमित देखभाल कर हम इस अभियान को केवल प्रतीकात्मक नहीं, बल्कि स्थायी हरियाली में परिवर्तित करें।