स्काउटर गाइडर शैक्षणिक भ्रमण में भाग लिया

ब्यावर /राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला ब्यावर के स्काउटर गाइडर का दल मेनाल शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना हुआ ।सहायक लीडर ट्रेनर सुरेश चन्द फुलवारी ने बताया कि ब्यावर जिले स्काउटर गाइडर का दल प्रभारी सहायक स्टेट कमिश्नर विमल चौहान और सहायक जिला कमिश्नर ताराचंद जांगिड़ के नेतृत्व में स्काउटर गाइडर का दल मेनाल के लिए बस द्वारा रवाना हुआ । इस बस को महाप्रबंधक कॉपरेटिव सोसाइटी भीलवाड़ा राजेन्द्र सिंह पंवार और जवाजा उप प्रधान नारायण सिंह पंवार ने झंडी दिखा कर रवाना किया।
दल के प्रभारी और स्थानीय संघ ब्यावर के सचिव मोहन सिंह चौहान ने बताया कि आज प्रात बस द्वारा प्रस्थान कर सवाई भोज मंदिर आसींद ,त्रिवेणी,गोवटा बांध , चितौड़गढ़ जिले के जोगणिया माता और मेनाल जल प्रपात आदि दर्शनीय स्थलों के दर्शन किए।
इस दल में सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी सरदार सिंह चौहान, सेवानिवृत्त सीबीईओ पूनम चन्द वर्मा,मुरली मनोहर जाटव,सुमित फौजदार,कुंदन मल वर्मा,विष्णु प्रकाश मिश्रा, यशपाल यादव,राधा चौहान, जमना रावत,सीमा अग्रवाल, भावना कुमारी, सरोज रावत,प्रमिला कछावा,किरण चौधरी,वंदना चौहान,अनिता कछावा,लक्ष्मी फुलवारी,इंदा चौहान, आदि सम्मिलित रहे।