जिन्दल ने समोडी तालाब के बीच बनाई डेढ़ किलोमीटर की अवैध सड़क/ जिला कलक्टर से कार्यवाही की मांग

भीलवाड़ा। ओवरब्रिज बनाओ संघर्ष समिति के सदस्यों ने जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधु से जिन्दल द्वारा सर्वोच्च एवं उच्च न्यायालय के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए समोडी गांव में समोडी तालाब के बीच माईनिंग हेतु आवागमन के लिए अवैध रूप से डेढ़ किलोमीटर लम्बी सड़क बनाने के मामले में जिन्दल के विरुद्ध तत्काल कानूनी कार्यवाही करने एवं सड़क को पुनः हटाकर जलस्त्रोत का मूल स्वरुप यथावत रखने की मांग की है।
ओवरब्रिज बनाओ संघर्ष समिति के सदस्यों लक्ष्मीनारायण डाड, दुर्गेश शर्मा, उम्मेदसिंह राठौड़, बाबूलाल जाजू, महेश सोनी, सत्यनारायण विश्नोई, ओम कसारा, अशोक मूंदडा, सीताराम खटीक, नेमचंद सिंघवी ने जिला कलक्टर से तत्काल कार्यवाही की मांग करते हुए कहा कि जिन्दल शॉ लिमिटेड, खान विभाग एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों की अनदेखी से तालाब के बीच सड़क का निर्माण हुआ और तालाब का क्षेत्रफल कम हुआ है, जो कि सर्वोच्च न्यायालय एवं एनजीटी के आदेशों की घोर अवहेलना है।