पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए किसान निधि योजना में 20,500 करोड़ की सम्मान राशि के हस्तांतरण का भीलवाड़ा की जनता ने मिलकर देखा सीधा प्रसारण

वाराणसी में संपन्न हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कार्यकम के अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री द्वारा देश के किसानों के लिए किसान सम्मान निधि के अंतर्गत देश के 9.70 करोड़ से अधिक किसानों को 20,500 करोड़ की सम्मान राशि का हस्तांतरण किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा भी बांसवाड़ा से वर्चुअल जुड़े। इस ऐतिहासिक पल को देखने के लिए अगरपुरा स्थित कृषि विज्ञान केंद्र भीलवाड़ा पर कार्यक्रम के लाइव प्रसारण की व्यवस्था करी गई जिसमें जिले के अनेकों किसानों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी जिला कलेक्टर जसमीत सिंह सिंधु और भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा उपस्थित रहे।
विधायक अशोक कोठरी ने बताया कि प्रधान मंत्री जी द्वारा लाई गई यह किसान सम्मान निधि योजना परोपकारी एवं किसान हितैषी है । इस योजना से वास्तव में भारत जिसे कृषि प्रधान देश कहा जाता है वहां का किसान फिर से सम्मान पूर्वक जीवन यापन कर सकेगा। इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा घोषित की गई राशि द्वारा प्रदेश के 75 लाख से अधिक किसानों को 6000 रुपए एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा घोषित 3000 रुपए की अतिरिक्त राशि प्रदेश के किसानों के खातों में सीधी पहुंचेगी। यह किसान सम्मान निधि प्रदेश के किसानों को ओर अधिक संबल एवं आत्मनिर्भर बनाएगी। वास्तव में यह डबल इंजन की सरकार किसान हितैषी सरकार है।
कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में जिला कलेक्टर जसमीत सिंह शहर विधायक अशोक कोठारी भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा एवं अन्य कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा जिले भर से आए हुए चयनित किसानों को फसल सुरक्षा हेतु मिनी किट मुर्गीपाल को प्रोत्साहन देने हेतु चिक्स एवं फसल के बचाव हेतु कीटनाशक का वितरण किया गया ।
कार्यक्रम में भीलवाड़ा SDM अक्षत कुमार सिंह , ADM प्रशासन ओम प्रकाश महर, सहकारिता रजिस्ट्रार अरविंद ओझा एवं KVKK के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।