भीलवाड़ा 13 अप्रैल

भारतीय जनता पार्टी के द्वारा संगठनात्मक कार्यक्रमों के तहत बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की 135 वीं जन्म जयंती का दो दिवसीय कार्यक्रम समरसता पर्व के रूप में बुथ स्तर तक आयोजित किया जाएगा

भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के नेतृत्व में एवं नगर निगम महापौर राकेश पाठक के सानिध्य में स्वच्छता में समता की भावना को लेकर आज प्रातः रविवार को अंबेडकर सर्किल रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके तहत अंबेडकर जी की मूर्ति व स्थान की स्वच्छता व फूलमालाओं द्वारा सजावट लाइटिंग की गई साय दीपो उत्सव का आयोजन रहा जिसमें अंबेडकर चौराहे पर सैकड़ो दीपक जलाये गए  समता, न्याय एवं समानता के संदेशवाहक बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की गई,अंबेडकर अमर रहे अमर रहे नारे लगाये

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम जिला संयोजक गोपाल तेली व सहसंयोजक पूरण डीडवानिया  द्वारा महापुरुषो सुभाष चंद्र बोस सुभाष मार्केट ,महात्मा गांधी महात्मा गांधी चिकित्सालय परिसर, हेमू कॉलोनी सिंधु नगर भीलवाड़ा के महापुरुषों कि प्रतिमाओं पर आज स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के तहत सफाई की गई इसअवसर पर 

 कन्हैया लाल स्वर्णकार,दयाराम दिव्य,शिव प्रकाश चन्नाल, धनश्याम बैरवा, सदीप पायक, मनीष सबनानी,विष्णु , राजेश शाहिद समाज जन उपस्थित थे

 

 

*14 अप्रैल को बाबा साहब के पुष्पांजलि,माल्यार्पण, उद्बोधन कार्यक्रम बुथ स्तर तक होंगे*

अंबेडकर जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल को प्रातः 8:30 बजे अंबेडकर चौराहे पर बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति एवं विभिन्न स्मारकों पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि, माल्यार्पण, उद्बोधन कार्यक्रम रहेगा