जयपुर 29 जून। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी पी जोशी ने स्कॉटलैंड में राजस्थान एसोसिएशन ऑफ स्कॉटलैंड के सदस्यों से मुलाकात की। 

 

डॉ जोशी ने कहा कि स्कॉटलैंड की धरती पर राजस्थानी संस्कृति को जीवंत रखकर प्रवासियों ने राजस्थान और भारत का नाम रोशन किया है। इन प्रवासियों पर प्रदेश को गर्व है। उन्होंने कहा कि प्रवासियों ने स्कॉटलैंड में उल्लेखनीय प्रगति की है। इस प्रगति को देखकर उन्हें प्रसन्नता हुई है। 

 

एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री शरद भंसाली ने विधानसभा अध्यक्ष को बताया  कि स्कॉटलैंड में बड़ी संख्या में प्रवासी राजस्थानी रह रहे है जो फार्मिंग और सूचना तकनीक के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं। यहां नागौर, चूरू, झुंझुनू सहित लगभग सभी जिलों के लोग व्यवसाय कर रहे हैं। 

 

इस अवसर पर विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री महावीर प्रसाद शर्मा भी मौजूद रहे।

 

-----

 

लोकेश/युवराज