भीलवाड़ा। पर्यावरणविद् बाबूलाल जाजू ने हाल ही में मुख्य मार्गों पर नई सड़क निर्माण को दृष्टिगत रखते हुए दीपावली के सजावट के दौरान सड़क पर गड्ढे नहीं करने की आमजन एवं व्यापारियों से अपील करते हुए बताया कि शहर में पिछले दो वर्षों से सड़कों की स्थिति अत्यधिक खराब थी जिससे शहरवासी परेशान थे। शहरवासियों की मांग पर नगर परिषद एवं नगर विकास न्यास द्वारा नई सड़के बनाई गई है अब यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम इन सड़कों पर गड्ढे नहीं कर उनकी सारसंभाल करें। जाजू ने गड्ढे करने के बजाय ड्रम या अन्य उपकरण लगाकर सजावट करने की विनम्र अपील की। जाजू ने भीलवाड़ा प्रशासन से भी व्यापारियों को इसके लिए समझाईश करने का आग्रह किया।