BHILWARA / दी एक्सपेरिमेंट इन इंटरनेशनल लिविंग सोसाइटी के भीलवाड़ा सी आर डॉ कैलाश चंद्र तोतला एस टेक ने जुगल किशोर सांखला को सेक्रेटरी पद पर नियुक्त करते हुए सोसाइटी को एक्टिव करने की जिम्मेदारी प्रदान की।

तोतला में बताया कि दी एक्सपेरिमेंट इन इंटरनेशनल लिविंग सोसाइटी विश्व स्तर का एक संगठन है जिसमें लगभग 85 देश के प्रतिनिधि हैं उन सभी का आपस में मेल जोल हो एक दूसरे की संस्कृति को जानने के लिए सोसाइटी के सदस्यों के निवास पर रहकर संस्कृति से अवगत कराने का मुख्य लक्ष्य रहता है। 

सोसाइटी के कंट्री एक्सक्यूटिव मेंबर काशी लाल पारीक के निर्देशानुसार शीघ्र ही जिला कार्यकारिणी का विस्तार कर आयोजन आरंभ किए जायेंगे