जालौर में तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित, सड़कें बनीं तालाब
जालौर। राजस्थान के जालौर जिले में मंगलवार शाम तेज हवाओं के साथ करीब दो घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई, जिससे जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया। जिला मुख्यालय और आसपास के इलाकों में भारी जलभराव हो गया, जिससे कई इलाकों में सड़कों पर पानी बहता नजर आया।
सबसे अधिक बारिश रानीवाड़ा (45 मिमी) और भाद्राजून (40 मिमी) में दर्ज की गई, जबकि जालौर सहित भीनमाल, सायला और जसवंतपुरा क्षेत्रों में भी रुक-रुककर बारिश होती रही। शहर की प्रमुख सड़कों जैसे हेड पोस्ट ऑफिस रोड, शिवाजी नगर कॉलोनी, अंबेडकर छात्रावास रोड और कलेक्ट्रेट के आसपास जलभराव के कारण आमजन को भारी परेशानी उठानी पड़ी।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में और बारिश की संभावना जताई है। कृषि मौसम केंद्र के अनुसार, अब तक जिले में 409 मिमी तक वर्षा दर्ज की जा चुकी है।
बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। मूंग, तिल और बाजरे जैसी फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। खेतों में अत्यधिक पानी भरने से फसलें खराब हो सकती हैं, जिससे आगामी समय में उत्पादन प्रभावित हो सकता है।
ग्रामीण इलाकों में नदी-नालों में जलभराव शुरू हो गया है। प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा गया है, वहीं कृषि विभाग किसानों को सलाह दे रहा है कि वे खेतों में जलनिकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि फसलों को बचाया जा सके।