पर्यावरण दिवस पर कपड़े के थैलों का वितरण और पीपल रोपित किया।

भीलवाड़ा 5 जून। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज हरनी महादेव नर्सरी में पर्यावरणविद् बाबूलाल जाजू, उद्योगपति प्रकाश छाबड़ा, बनवारी लाल साहू और शंकर लाल जाट ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए कपड़े के थैलों का वितरण किया और 24 घंटे प्राणवायु देने वाले पीपल का पौधा लगाया। नर्सरी प्रभारी कांता कंवर चौहान ने बताया कि जाजू ने श्यामू कुमारी जाट, सावित्री कुमारी, पप्पू लाल भील, सजना गाडरी, कपीला गाडरी, नारायणी देवी, विद्या मीणा, किशोरी बाई को कपड़े के थैले वितरित किए गए। साथ ही नर्सरी परिसर में ही पीपल के पौधे रोपित किए। । इस पहल का उद्देश्य प्लास्टिक के उपयोग को कम करना और अधिक से अधिक पौधारोपण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना था।