भीलवाड़ा,18 अगस्त। राजमाता विजयराजे सिंधियां मेडिकल कॉलेज में 6 दिवसीय सांस्कृतिक एवं खेलकूद कार्यक्रम पिनाका 4.0 का भव्य आगाज शुक्रवार को जोश और उमंग के साथ हुआ। शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ पवन कुमार गर्ग रहे। अध्यक्षता एडिशनल प्रिंसिपल डॉ. वर्षा सिंह ने की।

मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. पवन कुमार ने भावी चिकित्सकों को स्वास्थ्य सेवाओं के साथ अन्य क्षेत्रों में भी अपना बेस्ट देने के लिए प्रेरित किया। कल्चरल  कमेटी अध्यक्ष डॉ अरुणा पंचारिया ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ गणपति वन्दना के साथ हुआ। पहले दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुए। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम चारवी वर्मा व समूह रहे। वहीं पोस्ब्र मैकिंग प्रतियोगिता में विजय मोदीयानी व द्वितीय अवनि पोरवाल व ज्योतिका तथा तृतीय लाईका व अनुष्का रहे। कविता स्पर्द्धा में प्रथम आशुतोष सेनी, द्वितीय ईशिता सिंह व तृतीय सौरभ गोयल रहे। ब्रेस्ट कैंसर विषय पर सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें विशेषज्ञों ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में पीएमओ डॉ अरूण गौड़ स्पोर्ट्स कमेटी अध्यक्ष डॉ. विपुल चौधरी, साहित्य समिति प्रभारी डॉ. लीना जैन, कला समिति प्रभारी डॉ. चेतन कुमार आदि ने सहयोग प्रदान किया।