फार्मासिस्ट भर्ती 2023 की अंतिम चयन सूची जारी करने की मांग -विधायक कोठारी ने लिखा पत्र
भीलवाड़ा। शहर विधायक अशोक कोठारी ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर फार्मासिस्ट भर्ती 2023 की अंतिम चयन सूची जारी करने की मांग की है। मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि राजस्थान फार्मासिस्ट एसोसिएशन भीलवाड़ा द्वारा अवगत करवाया गया था कि फार्मासिस्ट भर्ती 2023 की अंतरिम चयन सूची जारी हो चुकी है, लेकिन आज दिनांक तक अंतिम चयन सूची जारी नहीं हो पाई है, जिससे कि राजस्थान के फार्मासिस्ट नियुक्ति के इंतजार में है। विधायक कोठारी ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि जल्द अंतिम चयन सूची जारी कर जरूरतमंद फार्मासिस्टों को रोजगार उपलब्ध करवाया जाए।