भीलवाड़ा। शहर विधायक अशोक कोठारी बुधवार दोपहर थाना सुभाषनगर पहुंचे, परिसर का दौरा कर बेहतर सेवा करने वाले पुलिसकर्मी का दुप्पटा पहनाकर सम्मानित किया गया। मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि, अजमेर, भीलवाडा व चित्तौड़गढ़ में लगातार हो रही चैन स्नेचिंग की वारदातों में लिप्त अपराधियों की धरपकड़ के लिए सुभाषनगर थाना पुलिस संदिग्धों की तलाश कर रही थी, उस दौरान सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त फोटो व हुलिया से मिलता हुआ अपराधी नजर आया, पुलिस द्वारा रुकवाने की कोशिश की लेकिन अपराधी नही रुका, फिर सुभाष नगर थाने में तैनात कांस्टेबल निहार कड़वा द्वारा मोटरसाइकिल से पीछा कर उक्त आरोपी को काफी धैर्य, साहस व सूझबूझ का परिचय देते हुए पकड़ा। वहीं विधायक कोठारी ने पुलिस के अधिकारियों से आमजनता के जायज कार्य को अतिशीघ्र करने की बात कही, आमजन की मदद करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने प्रदेश सरकार के निर्देशों का पालन किए जाने की बात कही। जनता के साथ पुलिस को सतर्कता से सकारात्मक सहयोग करते हुए न्याय दिलवाने का उद्देश्य रहना चाहिए। वहीं थानाप्रभारी शिवराज गुर्जर ने विधायक कोठारी का कतज्ञता व्यक्त की। इस अवसर पर गजेंद्र सिंह राठौड़, सत्यनारायण गुग्गड, दिनेश सुथार उपस्थित थे।