भीलवाड़ा। नगर विकास न्यास की अनदेखी एवं लापरवाही से नेहरू तलाई की पाल पर चारों ओर खाद्य सामग्री की खाली पॉलिथिन एवं कचरा फैल रहा है तथा किनारे स्थित पार्क में अनेक जगह गाजर घास उग आई है एवं तालाब की पाल पर आवारा मवेशी घूम रहे हैं। तलाई के चारों ओर रेलवे ट्रैक पर भी झाड़ियां एवं गाजरघास उगी हुई है जिससे उद्यान में भ्रमण को आने वाले हजारों भ्रमणार्थियों को बदबू और गंदगी से दूषित वातावरण का सामना करना पड़ रहा है।

पीपुल फॉर एनीमल्स के प्रदेश प्रभारी बाबूलाल जाजू ने नगर विकास न्यास  सचिव से नेहरू उद्यान, तलाई एवं तलाई की पाल की सफाई कर रखरखाव व्यवस्था सुधारने की मांग की है।