भीलवाड़ा 12 मार्च। राजस्थान में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी पर रोक लगाने के अपने सतत प्रयासों के तहत केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सी.बी.एन.) राजस्थान ने क्रश्ड डोडा चूरा पाउडर जप्त करने मे बढ़ी’सफलता प्राप्त की है। श्री नरेश बुन्देल, उप नारकोटिक्स आयुक्त कोटा (राज.) ने बताया कि विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर सीबीएन, भीलवाड़ा के अधिकारियों की एक निवारक टीम ने 11 मार्च 2025 को मुकुंदपुरा गांव, त्रिवेणी-जहाजपुर रोड तहसील-मांडलगढ़, जिला भीलवाड़ा (राजस्थान) के पास राजस्थान रोडवेज बस में दो व्यक्तियों को रोका और चार बैग में 41.720 किलोग्राम वजन का क्रश्ड डोडा चूरा जब्त किया।

उन्होंने बताया कि सीबीएन को यह भी विशेष खुफिया जानकारी  मिली कि  उत्तर प्रदेश का एक तस्कर राजस्थान रोडवेज बस में बेगूं (चित्तौड़गढ़) से जयपुर के लिए क्रश्ड डोडा चूरा पाउडर लेकर आएगा और वह उक्त डोडा चूरा पाउडर मेरठ (यूपी) के एक तस्कर को देगा। इस हेतु सीबीएन, भीलवाड़ा के अधिकारियों की एक निवारक टीम गठित की गई और मंगलवार की सुबह रवाना किया गया और संदिग्ध मार्ग पर कड़ी निगरानी रखी गई और रोडवेज बस की सफलतापूर्वक पहचान करने और तलाशी लेने के बाद चार बैगों में 41.720 किलोग्राम क्रश्ड डोडा चूरा पाउडर बरामद किया। कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद, तस्करी के क्रश्ड डोडा चूरा पाउडर को जब्त कर लिया गया है और जब्ती मामले में दो व्यक्तियों को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सी.बी.एन) अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ इसी तरह की कठोर कार्यवाही जारी रखेगा ताकि राज्य में नशीले पदार्थों के अवैध व्यापार पर अंकुश लगाया जा सके।

उन्होंने यह भी बताया कि किसी भी प्रकार का नशा एवं मादक पदार्थ की तस्करी से संबंधित जानकारी साझा करने के लिये निम्न नम्बरों पर सम्पर्क करें  0744-2438928 (कन्ट्रोल रूम), 8764748232  Email: dnc-kota@cbn.nic.in जानकारी देने वाले का नाम व पहचान गोपनीय रखी जायेगी।
---000---