ब्यावर. राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारि का आज ब्यावर जिले में  स्वागत किया गया. पत्रकार  विमल चौहान (सहायक स्काउट कमिश्नर राजस्थान) उनसे मिल के  स्वागत किया और ब्यावर में विकास को लेकर बातें करते हुए उप मुख्यमंत्री राजस्थान को अपनी पत्रिका जो समाज के सफल काम को लेकर बनी है भेट की।