राजनीतिक नेतृत्व की अनदेखी से भीलवाड़ावासी परेशान

 

भीलवाड़ा। पिछले 15 वर्षों से आमजन रेलवे फाटक के दोनों ओर दिन में 30 बार लगने वाले ट्रैफिक  जाम की समस्या से परेशान हैं वही भीलवाड़ा की लगभग 70 कॉलोनीवासी पिछले 11 वर्षों से चंबल के पानी के लिए तरसने के साथ ही राजनीतिक नेतृत्व की अनदेखी से अनेक जन समस्याओं से जूझ रहे हैं। ओवर ब्रिज बनाओ संघर्ष समिति के सदस्य लक्ष्मीनारायण डाड , दुर्गेश शर्मा , बाबूलाल जाजू , महेश सोनी , अशोक मूंदड़ा , ओम कसारा , सत्यनारायण विश्नोई, सीताराम खटीक, पारस मोगरा, नेमकुमार सिंघवी ने सभी दलों के राजनीतिक नेतृत्व से मांग की है कि इन गंभीर जनहित के मुद्दों पर मुखर होकर इन कार्यों की क्रियान्वित सुनिश्चित करें। उन्होंने आमजन से भी मांग की है  कि जो जननेता उक्त कार्य करने का वादा करें उन्हें ही समर्थन दें।