जयपुर, 27 जून। सांख्यिकी दिवस के अवसर पर गुरूवार को हरिशचन्द्र माथुर राज्य लोक प्रशिक्षण संस्थान (ओटीएस) में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। सांख्यिकी मंत्री श्री गोविन्दराम मेघवाल समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। आयोजना मंत्री श्रीमती ममता भूपेश, सांख्यिकी राज्यमंत्री श्री अशोक चांदना एवं मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।  

 

सांख्यिकी विभाग के निदेशक श्री भँवर लाल बैरवा ने बताया कि सांख्यिकी दिवस की इस वर्ष की थीम ‘अलाइनमेंट ऑफ स्टेट इंडिकेटर फ्रेमवर्क विद नेशनल इंडिकेटर फ्रेमवर्क फॉर मॉनीटरिंग सस्टेनेबल डवलपमेंट गोल्स‘ रखी गई है। इस दौरान राज्य में सांख्यिकी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को राज्य स्तरीय प्रो.पी.सी. महालनोबिस सांख्यिकी अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा। साथ ही, स्टैटिस्टिकल ईयरबुक-2023 का विमोचन भी किया जाएगा।

 

सांख्यिकी निदेशक ने बताया कि समारोह में राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण संगठन (एन.एस.ओ.) उत्तरी क्षेत्र, जयपुर  के उप महानिदेशक, राजस्थान विश्वविद्यालय के आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के प्रोफेसर्स, यूनिसेफ एवं विश्व खाद्य कार्यक्रम के प्रतिनिधि तथा सांख्यिकी के क्षेत्र से जुडे विभिन्न विषय विशेषज्ञ तथा विभाग के कार्मिक भाग लेंगे। इस दौरान आयोजित कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों द्वारा इस वर्ष की थीम से संबंधित विषयों पर प्रस्तुतीकरण दिये जायेंगे।

 

प्रदेश में जिला सांख्यिकी कार्यालयों द्वारा जिला स्तर पर भी सांख्यिकी समारोह एवं कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इसमें विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी भाग लेंगे। उल्लेखनीय है कि प्रो. प्रशान्त चंद्र महालनोबिस द्वारा सांख्यिकी के क्षेत्र में दिये गये महत्वपूर्ण योगदान के उपलक्ष्य में उनके जन्म दिवस 29 जून को प्रतिवर्ष सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाया जाता है।

---