जयपुर, 25 जून। प्रदेश के सरकारी पशु चिकित्सालयों में विभिन्न चिकित्सकीय उपकरण एवं मशीनें लगाई जाएंगी। इसके लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने 4.80 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है।  

 

श्री गहलोत की इस स्वीकृत राशि से चिकित्सालयों में सोनोग्राफी मशीन, एक्स-रे मशीन एवं ट्रेविस आदि उपकरण क्रय किए जाएंगे। इन मशीनों के लगने से पशुपालकों को स्थानीय स्तर पर ही विभिन्न उपचार एवं अन्य सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। 

 

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की गई थी। 

 

-----

 

सुरेन्द्र सामरिया / सोनू शर्मा